Short Poem on Holi in Hindi
रोमांचक दिन होली
लाल, नीले, नारंगी और हरे,
खुश गाल मेरे
गालों पर और मेरे कपड़ों पर,
मेरे हाथों पर और
मेरी नाक पर देखे जा सकते हैं।
अनेक रंग के गुलाल व रंग
होली यहाँ – साल का एक रोमांचक दिन
सितार के झोंके, तबले ढोल!
होली यहाँ – साल का एक रोमांचक दिन
लाल, नीले, नारंगी और हरे,
चमचमाते पाउडर सड़कों पर और
बाज़ार में, मेरे बालों में और
मेरे चेहरे पर देखे जा सकते है
अनेक रंग में गुलाल व रंग
होली यहाँ – साल का एक रोमांचक दिन
———————
कवि द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।रचनाकार – खान मनजीत भावड़िया मजीदगांव भावड तह गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा
इस Holi Par ek short Kavita कविता के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।
और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।
_________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com