अलग अलग व गुणवत्ता पूर्ण निबंध के लिए जाना जाने वाली वेबसाइट Hindiansh में आपका स्वागत है। आज हम पढ़ने वाले वाले हैं mera priya tyohar diwali essay in hindi।
मेरा प्रिय त्यौहार दिवाली पर निबंध हमने class 1 class 2 class 3 class 4 class 5 class 6 class 7 class 8 व दूसरे सभी विद्यार्थियो के लिए लिखा है। इस निबंध को पढ़कर आप इसे अपने अनुसार भी लिख सकते हैं और अपना गृहकार्य सम्पूर्ण कर सकते हैं।
Mera priya tyohar diwali essay in hindi |
Mera priya tyohar diwali essay in Hindi। मेरा प्रिय त्योहार दिवाली एसे इन हिंदी।
प्रस्तावना –
भारत सैकड़ों तरह के अलग-अलग त्योहार व अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। जहां सभी धर्मों के लोग अपने अपने त्यौहार मनाते हैं। जिनका अपना अलग-अलग त्योहार व उनका महत्व होता है। भारत में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षाबंधन, दीपावली, होली, मकर संक्रांति व नवरात्रि है। जिनमें से मेरा प्रिय त्योहार दिवाली है।
मेरा प्रिय त्योहार: दीवाली
कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला दीपावली का त्योहार पूरे भारतवर्ष में सभी जाति धर्म के लोग द्वारा एक मिलकर बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसे दियो के त्यौहार के रूप में भी पहचाना जाता है। दीपावली का उत्सव मेरा प्रिय त्योहार है। इस त्योहार का इंतजार मुझे हरपल रहता है। और इसे में बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया करता हूं।
दिवाली प्रिय होने का कारण –
दिवाली का उत्सव कई तरह से मेरा प्रिय होने का कारण है। इसे मैं बाकी त्योहारों के मुकाबले सबसे अच्छा मानता हूं।
इस त्योहार पर जितनी साफ-सफाई व सजावट की जाती है। इतनी कभी भी किसी त्योहार पर नहीं की जाती है।
दीपावली को लेकर बच्चों व मेरे अंदर एक अलग ही उत्साह रहता है। बाकी त्योहारों के मुकाबले मुझे इसका लंबे समय से इंतजार रहता है।
इस उत्सव के दौरान चारों और लोगों में अलग ही उत्साह रहता है।
चारों और सुंदर सुंदर दीपक का जगमगाना और आसमान में सितारे के साथ पटाखों की रंग बिरंगी रोशनी मुझे बहुत अच्छी लगती हैं और यही बातें इस त्योहार को मेरे लिए प्रिय बनाती है।
मैं किस तरह मनाता हूं –
औरों की तरह में भी अपने घर के दूसरे सदस्यों के साथ अपने घर की साफ सफाई करता हूं। बाजार से नए कपड़े, पटाखे व खूब मिठाइयाँ खरीदता हु। और इस उत्सव को खूब इंजॉय करता हूं।
अपने साथियों के साथ मिलकर पटाखे जलाता हूं और खूब मस्ती भी करता हूं।
अपने पिताजी के साथ लक्ष्मी पूजा करने में सहायता करता हूं। और ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान देता हूं।
बड़ों का आशीर्वाद लेकर फिर पटाखों के साथ घुल मिल जाता हूं।
दीपावली पर मेरे द्वारा किए जाने वाले कार्य –
में इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास व मस्ती के साथ होश हवास के साथ मनाता हूं।
अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहता हूं। पटाखों का बहुत ही सुरक्षा के साथ उपयोग करता हूं। इस शुभ अवसर पर में फालतू के खर्चों से भी बचता हूं। और दूसरों को भी हिदायत देता हूं।
इस उत्सव पर मैं गरीबों और दूसरे जरूरतमंदों की सहायता करता हूं और अपना सामान गरीब लोगों से खरीदता हूं, ताकि वह भी दीपावली का त्यौहार अच्छे से मना सके।
हमें सबकी मदद करनी चाहिए।
उपसंहार
मेरा प्रिय त्योहार दिवाली के साथ दूसरे त्यौहार भी मुझे बहुत पसंद है और इन्हें भी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता हूं।
दिवाली का त्यौहार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह मुझे भगवान राम की जिंदगी से भी रूबरू करता है।
________________
यह भी पढ़े –