Hindi ki handwriting keise sudhare

Reading Time: 7 minutes

Hindi ki handwriting keise sudhare. हिंदी की हैंडराइटिंग कैसे सुधारें।

दोस्तों क्या आप की भी लिखावट अच्छी नहीं है? क्या आप अपने लिखावट को सुधारना चाहते हैं? और अलग-अलग प्रयास भी कर रहे हैं। इस post में, मैं आपको हिंदी की हैंडराइटिंग कैसे सुधारें के तरीकों के बारे में बताने वाला हूं। इस पोस्ट में बताए गए हिंदी राइटिंग सुधारने के तरीकों को फॉलो करके आप बिना कोई शक के अपने लिखावट को सुधार सकते हैं। बस आपको आवश्यकता है कुछ समय के लिए इस आर्टिकल में बताए गए पॉइंट्स को फॉलो करना।

अच्छी हैंडराइटिंग क्यों आवश्यक है?

इस प्रश्न का उत्तर तो शायद आपके पास होगा ही आखिर अच्छी हैंडराइटिंग के हमें कई फायदे हैं। अपनी लिखावट अच्छी होने से हम कई लोगों के लिए सराहनीय विषय बन सकते हैं।

अच्छी लिखावट के कारण व्यक्ति कई जगह पर इसका भरपूर फायदा उठा सकता है। और अपनी पहचान बना सकता है। आगे इस पोस्ट में अच्छी हैंडराइटिंग के फायदे बताए गए हैं। 

हैंड राइटिंग खराब होने का अक्सर उन लोगों को बहुत दुख होता है। जो परीक्षा में तो सब सही लिख कर आते हैं और अच्छे परिणाम की आशा करते हैं। परंतु उनके नंबर कम आते हैं। यह विद्यार्थी तब बहुत पछताते हैं जब उन्हें अहसास होता है कि आखिर इनकी खराब लिखावट का परिणाम कितना खराब आया है। कई बार जांच करवाते समय भी विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा किए गए अपमान को सहना पड़ता है।

Handwriting keise sudhare हैंडराइटिंग कैसे सुधारें राइटिंग सुधारने के तरीके

(1) निरंतर करें अभ्यास

आखिर किसी भी कार्य को करने या सीखने के लिए हमें निरंतर प्रयास की आवश्यकता पड़ती है। और यहां भी लिखावट को अच्छे बनाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास ही अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कई बार छोटी कक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा नकल करने को कहा जाता है। आखिर शिक्षा ऐसा क्यों करवाते हैं? यह हमारी लिखावट को ही सुधारने का हमारे शिक्षक द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम होता है। परंतु छोटी सोच होने के कारण हम यह नहीं समझते हैं। बस प्रतिदिन किसी होमवर्क की तरह इस काम को करते जाते हैं। और फायदा कुछ नहीं होता है। इसकी खामयाबी हमें बड़ी कक्षाओं में आकर उठानी पड़ती है। और हमारी राइटिंग वैसे ही बिगड़ी हुई रह जाती है। तथा बाद में हमें पछतावा भी बहुत होता है। अगर आप छोटी कक्षा के विद्यार्थी हैं तो इस गलती को ना करें और अपना प्रयास निरंतर करते रहे।

(2) घुमावदार अक्षर लिखने का प्रयास

राइटिंग को सुधारने का रामबाण तरीका है। अक्सर हमारी लिखावट सही ना होने का कारण यही है कि हम अक्षरों को घुमावदार नहीं लिखते हैं। लिखने के दौरान अक्षरों को गोलाकार रूप में लिखने का प्रयास करें। अक्षरों को घुमावदार लिखने का प्रयास आप धीरे धीरे कर सकते हैं। क्योंकि शुरुआत से कोई किसी चीज में माहिर नहीं होता है।

(3) धीरे-धीरे लिखे

क्या आपने कभी सोचा है कि अक्सर हमारी लिखावट इतनी खराब क्यों होती है। अक्सर हमारे ऊपर होमवर्क का अत्यधिक बोझ और समय कम होने के कारण हम बड़ी तेजी के साथ के साथ लिखते जाते हैं। धीरे धीरे हमारा हाथ उसी के अनुरूप ढलने लगता है लिखने के दौरान धीरे-धीरे लिखने का प्रयास करें। याद रखें कि अगर आप अपने गृह कार्य को करते समय उसे धीरे-धीरे करें और हाथ को जमाने का प्रयास करेंगे तो आप निश्चित सफलता की ओर बढ़ने लगेंगे।

(4) अच्छे पेन का करें प्रयोग

अगर आपका हथियार ही अच्छा नहीं है तो भला आप युद्ध भूमि में कैसे जीत प्राप्त कर सकते हैं। जिस प्रकार युद्ध जीतने के लिए सामान्य बातों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छे हथियार की आवश्यकता पड़ती हैं। उसी अनुरूप लिखावट को अच्छा बनाने के लिए अच्छे पेन की आवश्यकता पड़ती है। दोस्तों एक अच्छा पेन आप पांच से ₹10 में प्राप्त कर सकते हैं। पेन खरीदते वक्त किसी भी प्रकार कि कंजूसी करने का प्रयास ना करें। और खरीदने के दौरान एक अच्छे व मजेदार पेन का चुनाव करें। जो कि आपके हाथ में ठीक बैठता है और जिसके साथ आप की अच्छी बनती हैं बाकी आप खुद ही समझदार है।

लिखावट पर कैसे दें ध्यान

शब्द के अंदर अक्षरों की नियमित दूरी

दोस्तों अब मैं आपको डिस्ट्रिक्ट रूप से लिखावट को सुधारने के तरीके बताऊंगा। जिनको आप धीरे-धीरे फॉलो करना शुरू कर दीजिएगा। अक्सर कई बार हमारी लिखा हुआ इसलिए खराब दिखाई देता है क्योंकि हम तेजी से लिखने के दौरान ध्यान नहीं देते हैं कि हम शब्द के अंदर अक्षरों को किस प्रकार से लिख रहे हैं शब्द के अंदर नियमित रूप से अक्षरों की दूरी बनाए रखें।

वाक्य के अंदर शब्दों की दूरी

कभी भी कॉपी में लिखने के दौरान किसी भी प्रकार की कंजूसी ना करें। शब्दों को खुला खुला रखने का प्रयास करें। और कम जगह होने पर बिना कोई वजह के बड़े शब्दों को ना लिखें।

मात्राओं का ध्यान रखें

जिस प्रकार पेन के बिना शिक्षा अधूरी है उसी अनुरूप मात्राओं के बिना शब्द और वाक्य। पर बात आती है कि भला लिखावट सुधारने के लिए मात्राओं का क्या योगदान है, तो योगदान है। असल में मात्राओं को गोल रूप में खींचने से शब्दों की सुंदरता बढ़ती है। मात्राओं को गोल करने का प्रयास करें। मात्राओं को आड़ी तिरची न खिचे। ध्यान दें मात्राओं को उनकी जगह पर ही बिठाए।

जोर देकर लिखें

जोर देकर लिखने से तात्पर्य है कि अक्सर बड़ी तेजी से लिखने के दौरान विद्यार्थी पेन व काफी का सही से तालमेल भी नहीं बिठा पाते हैं। और सिर्फ लिखते जाते हैं। इससे हमारा काम तो हो जाता है लेकिन राइटिंग का कुछ नहीं होता है। ज्यादा जोर भी ना डाले लेकिन पेन कॉपी का तालमेल सही से बिठाए।

अच्छी हैंडराइटिंग के फायदे

लिखावट अच्छी होने के कई फायदे हैं। जिन्हें आप खुद भी महसूस कर सकते हैं। कुछ फायदे इस प्रकार है जैसे-

  • अच्छी लिखावट होने से हम अपनी कक्षा में गुड हैंडराइटिंग छात्र के रूप में जाने जाते हैं।
  • अक्सर कक्षा में होमवर्क जांच करवाते समय खराब लिखावट होने के कारण कई विद्यार्थियों को प्रतिदिन अपमान सहना पड़ता है। और अच्छी लिखावट वाले विद्यार्थियों को उसकी तारीफ़ सुनने को मिलती है।
  • सबसे बड़ा फायदा इसका परीक्षा के दौरान देखने को मिलता है। कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद परीक्षा मैं खराब लिखावट होने के कारण चूक जाते हैं। और अच्छी लिखावट वाले बाजी मार जाते हैं।
  • वर्तमान दौर में हैंडराइटिंग कंपीटिशन होने लगे हैं। जी हां यह प्रतियोगिता अच्छी लिखावट वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करती हैं। जिनमें आप भाग ले सकते हैं। (अगर आप अच्छा लिख लेते हैं तो) अच्छी हैंडराइटिंग होने के कारण आप national हैंड राइटिंग कंटेस्ट जीत सकते है। 
  • अच्छी हैंडराइटिंग के कारण विद्यार्थी का लिखने का मन करता है और पढ़ाई में मन लगता है। जबकि खराब लिखावट वाले इससे परेशान रहते हैं।
  • अच्छी लिखावट के कारण हम अपने घर में छाए हुए (प्रसिद्ध के तौर पर) रहते हैं।

निष्कर्ष (दो शब्द)

दोस्तों कैसे लगे आपको हमारे द्वारा बताए गए हैंडराइटिंग सुधारने के तरीके हमारे द्वारा बताए गए बिंदुओं को फॉलो करके आप अपने लिखावट को काफी जोरदार बना सकते हैं वैसे तो खराब लिखावट का मुख्य कारण तेजी के साथ लिखना ही है। इसलिए अपने आप पर कंट्रोल रखते हुए धीरे-धीरे लिखने का प्रयास करें। धीरे-धीरे खुद-ब-खुद राइटिंग सुधरती जाएगी।

यह भी पढ़े-

इंग्लिश सीखने के step by step रामबाण तरीके

किताब पढ़ने का सही तरीका

Spread the love

Leave a Comment