Heart Touching Love poems in Hindi |
Heart Touching Love poems in Hindi | दिल को छू जाने वाली लव कविता
Love poetry – वो कुछ खास – सा है
गर्मी की छांव कहूं,
या जाड़े की धूप ,
क्या कहूं मैं उसे,
सब कुछ मैं भूलूं ।
प्यास मिटाती धरती की ,
बूंदे पहली बारिश की,
थकान मिटाता उसका चेहरा,
मेरी सारे दिन भर की ।
ख्यालों में जो है बसा ,
घर जिसका मन -मंदिर में ,
मेरे घर के आंगन में,
पोधा उसके तुलसी का ।
कमरे में मैने अपने ,
तस्वीर उसकी सजाई है ,
नज्में सुनाकर मैने उसे,
अपनी भावना बताई है।
दिवाली पर मैने बस,
दीप उस संग जलाए हैं,
होली में मैने रंग उसके
लिए ही बस उड़ाए हैं ।
छत पर मैंने उसके लिए,
रात सारी बिताई है,
बारिश में मैने तो बस,
उसका खिल खिलाना देखा है।
अमावस्या की रात का,
वो पूर्णिमा का चांद है।
पावन ही जाए ये धारा,
उसके पांव को छूने से।
गम में वो हसी सा,
निराशा में वो दीप सा,
तूफान में वो सहारा सा,
खुशियों में वो खुशबू सा ।
————————–
कवि द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।
लेखक: अनुराग उपाध्याय ।
इस Heart Touching Love poems in Hindi के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।
और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।
_________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com