Heart touching love poem in hindi for girlfriend

Reading Time: 2 minutes

love poem in hindi for girlfriend
heart touching love poem in hindi for girlfriend


Heart touching love poem in hindi for girlfriend

सुना है मोहब्बत है तुम्हें हमसे 
हा तुम भी हमारी जान हो 
सुनो हा तुम कुछ खास हो| 
लोगों की इस भीड़ में क्यों तुम 
अलग और कुछ खास हो 
हजारों चेहरे हैं इस दुनिया में 
फिर क्यों तुम ही 
इस  ।दिल के इतने पास हो 
क्या वाकई तुम इतन खास हो?
सपने तो बहुत है मेर लेकिन 
हर सपने में तुम साथ हो 
शायद तुम ही मेरा ख्वाब हो 
हां तुम मेरे लिए बहुत खास हो| 
मेरे दिल का एक हिस्सा 
और उस हिस्से की तुम पहचान हो क्या 
 तुम इतने खास हो?
तुमसे ही मेरी सुबह 
तुम से ही मेरी रात् है  
तुम्हार साथ बिता 
मेरा हर एक पल कुछ खासहै  
तुम से ही मेरा सुकून 
और तुम ही मेरे सुकून का दूसरा नाम हो 
हां तुम मेरे लिए बहुत खास हो| 
तुम्हारा नाम सुन मेरे चेहरे पर 
मुस्कान आना. 
तुम्हारे पास होने पर 
मेरे दिल की धड़कनों का बढ़ जाना 
कुछ सोचते सोचते तुम्हारा ख्याल आना 
और मेर उसे  पल  का 
कुछ खास बन जाना| 
तुम्हारे बारे में सोच 
मेरा अकेले में मुस्कुराना 
मेरी उस मुस्कान का 
मेरे दिल से छु जाना | 
और मेरा सोचना हां तुम खास हो।

————————

कवयित्री द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवयित्री ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

रचयिता –
Niku Vaishnav

इस heart touching love poem in hindi for girlfriend के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।

और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  

_________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com

Spread the love

Leave a Comment