English kese sikhate hain (इंग्लिश कैसे सीखते हैं)
हेल्लो दोस्तों hindiansh वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं english kaise sikhate hain (इंग्लिश कैसे सीखते हैं)। आज आप यहां English kaise sikhe से सम्बन्धित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
“पोस्ट बड़ी है लेकिन आखिर जिंदगी का सवाल है”
जब आप ढूंढते ढूंढते इस पोस्ट तक पहुंच ही चुके हैं, तो अवश्य आप भी इंग्लिश में कमजोर होंगे और कई तरीकों से इंग्लिश सीखने का प्रयास भी कर रहे होंगे।
यदि आपको इंग्लिश बोलने, पढ़ने में समस्या आ रही है तो आगे पढ़ते रहिए। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इंग्लिश कैसे सीखे ? कौन-कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से बेहतर शुरुआत की जा सकती हैं।
क्या इंग्लिश सीखना जरूरी है?
मेरे अनुसार तो मुझे इस प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप इस पोस्ट को पढ़ने ही क्यों आए हैं।
आपको कहीं तो इंग्लिश की आवश्यकता पड़ी होगी या एक छात्र होने के नाते वर्तमान में आपको इंग्लिश आनी ही चाहिए।
वर्तमान समय में इंग्लिश का इतना डंका बज चुका है कि अब इसे कोई नहीं रोक सकता। आज के समय को देखते हुए तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि भविष्य में तो मनुष्य के रग रग में इंग्लिश का होना आवश्यक है।
अब इंग्लिश की मांग बहुत बढ़ चुकी है। चाहे किसी भी क्षेत्र में किसी भी कार्य या नौकरी के लिए जाओ हमें इंग्लिश की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।
इंग्लिश अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन चुकी है। विश्व के कोने-कोने में इसे जाना व पहचाना जाता है।
यदि कोई एक देश से दूसरे देश में जाए तो इंग्लिश की आवश्यकता पड़ती है। नहीं तो उसे कोई नहीं समझ पाएगा अथवा उसे कोई पहचान नहीं पाएगा।
ऐसे में समस्या आती है, हमारे देश के नागरिकों को। विश्व में जनसंख्या के मामले में हमारा देश दूसरे नंबर पर आता है। ऐसे में हमारे लिए इंग्लिश सीखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। और इसकी आवश्यकता भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।
वैसे तो इस अंतरराष्ट्रीय भाषा को सीखने के लिए हमें कई प्रकार की कोचिंग संस्थाने उपलब्ध हो जाती है। 30 दिन में ताबड़तोड़ इंग्लिश सीखने के हजारों कोर्स उपलब्ध हैं। लेकिन हमारे द्वारा भी एक छोटा सा प्रयत्न किया गया है कि आप आसानी से इंग्लिश बोलना और लिखना कैसे सीख सकते हैं।
“दोस्तों पढ़ते रहिए सीखते रहिए”
नोट- अगर आप पूरी पोस्ट नहीं पढ़ सकते हैं तो कृपया अधूरा ज्ञान प्राप्त ना करें। अभी भी समय है आगे की पोस्ट ना पड़े।
इंग्लिश कैसे सीखते हैं – शुरुवाती उपाय
आत्म विश्वास
यह तो आप जानते हैं और आपके लिए जानना आवश्यक भी हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले मन में आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जो किसी सक्सेस होने वाले व्यक्ति को भी नाकामयाब बना सकता है।
दोस्तों, छात्रों जैसे कि आप जानते ही हैं कि इंग्लिश हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। अगर आप सीखने की शुरुआत करने जा रहे हैं तो सबसे पहले दृढ़ संकल्प मन में कर ले, कि यह मुझे सीखना है और सीखना है। चाहे किसी भी समस्या का सामना क्यों ना करना पड़े।
हिचकिचाहट
किसी नई चीज को सीखने के दौरान मन में कई प्रकार के डगडगे उत्पन्न हो सकते हैं। कि क्या मैं यह कर पाऊंगा? यदि मैं सक्सेस नहीं हुआ तो क्या होगा? वगैरा वगैरा!
कभी भी किसी से कुछ पूछते वक्त हिचकिचाएं नहीं। यह न समझे कि सामने वाला क्या सोचेगा। यह आपके सीखने का समय है इसलिए बिना रुके सीखते रहें। और बिना किसी हिचकिचाहट के निरंतर दूसरों से पूछते रहे।
(English kese sikhe) इंग्लिश कैसे सीखें- आजमायें यह तरीका
इंग्लिश सीखना कोई पहाड़ तोड़ना जैसा काम नहीं है। इसे काफी आसान तरीके से सीखा जा सकता है। इसे सीखना असल में उन लोगों के लिए मुश्किल होता है। जो कभी ऐसे वातावरण में रहा ही ना हो जहां इंग्लिश का चलन हो। आखिर हमें अपनी मातृभाषा इतने अच्छे से क्यों आती हैं, क्योंकि हमारा वातावरण ही मातृभाषा का होता है। बचपन से ही सीखते चले आते हैं। तो सीखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
यदि आप भी ऐसे ही माहौल से हैं जहां इंग्लिश नहीं बोली जाती है तो पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में उत्तरे। जिससे कि इंग्लिश को हराना पड़े! आपको नहीं। और पूरी प्लानिंग हम आगे जानने वाले हैं।
खुद से पढ़ना
अत्यंत महत्वपूर्ण! किसी मंजिल तक पहुंचने के लिए हमें रास्ता तो कई लोग द्वारा बता दिया जाता है। परंतु वहां तक पहुंचने के लिए हमें खुद ही मेहनत करनी पड़ती है। और यही तथ्य यहां भी अप्लाई होता है कि सीखने और सिखाने वालों के तो हजारों प्रयास होंगे। लेकिन सीखने के लिए पढ़ना हमें खुद ही पड़ेगा। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या इंग्लिश सीखने के लिए भी पढ़ना पड़ता है? जी हां दोस्तों पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इंग्लिश सीखने के लिए क्या क्या पढ़ें?
इंग्लिश की किताब
वह किताब जो इंग्लिश में लिखी हुई हो। यह हमारी पाठ्यपुस्तक की भी हो सकती है। आमतौर पर छात्रों को पाठ्य पुस्तक पढ़ने में मजा नहीं आता है। इसलिए हमें हमारे ख्याल से अंग्रेजी सीखने के लिए आपको दूसरी किताबें पढ़नी चाहिए।
जैसे-
नॉवेल:- ऐसी कई नॉवेल बाजार में मिल जाती हैं जिन्हें पढ़ने में मजा भी आता है और जो इंग्लिश में लिखी गई हो।
कहानी:- शुरुआत छोटी-छोटी कहानियों को पढ़कर की जा सकती है। असल में कहानियां छोटी छोटी होती है। और साथ में चित्र होने के कारण जल्दी भी समझ में आती है।
तथ्य:- काफी अच्छा योगदान है इनका भी “छोटा पैक बड़ा धमाका” इन्हें आसानी से समझ सकते हैं। और ना समझने पर आसानी से शब्दों को ढूंढा भी जा सकता है।
मैंने खुद ही personilize किया है इसलिए मेरे द्वारा इन्हें भी इसके अंतर्गत रखा गया है।
नोट इन्हें पढ़ने से हमें नए शब्द जल्दी समझ में आते हैं। और अलग से ज्ञान भी प्राप्त हो जाता है। तथा जोक्स से मनोरंजन भी होता है “एक तीर से दो निशाने“
यह भी पढे-
न्यूज़ पढ़ना
चौकन्ना होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इंग्लिश न्यूज़ को पढ़ कर जितना सीखा जा सकता है उतना शायद कहीं और नहीं। इन्हें पढ़ना भी आसान होता है। सोशल मीडिया पर न्यूज़ वायरल होने के कारण आप लिखित में उसको जल्दी समझ सकते हैं। और साथ में दिया गया चित्र भी समझने में काफी सहायक होता हैं।
कोशिश करिए कि अपने दैनिक कार्य में इसे भी थोड़ा-थोड़ा समय दिया जिससे कि इंग्लिश सीखने में काफी हेल्प हो सकती है।
वीडियो देखकर सीखने का प्रयास करें।
वर्तमान समय में वीडियो प्रचलन बढ़ गया है। किसी कहानी से लेकर कविता मजेदार जोक्स से लेकर important fact तक वीडियो में आने लगे हैं। वीडियो प्रचलन के कारण वर्तमान युवा पढ़ना छोड़ता जा रहा है। क्योंकि वीडियो में सब कुछ उपलब्ध है। आप भी वीडियो अवश्य देखते ही होंगे। अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो थोड़ा परिवर्तन करते हुए इंग्लिश वीडियो को अपने जीवन में उतारिए। आसानी से समझ जाने वाले इंग्लिश वीडियो जिन्हें आपको देखना चाहिए।
- इंग्लिश मूवी
हर कोई अपने जीवन में फिल्में अवश्य देखता है और सब इन्हें अपनी मातृभाषा में देखना पसंद करते हैं। पर किसी मनोरंजन को यदि प्रॉफिटेबल मनोरंजन में बदल दिया जाए तो कैसा रहेगा? आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और कुछ सीखने को भी।
छात्रों 2 या 4 दिनों में एक अंग्रेजी मूवी को अवश्य देखने का प्रयास करें। जिन्हें आप वीडियो के माध्यम से थोड़ा थोड़ा समझ भी सकते हैं। और फिल्म के अंदर उपयोग किए जाने वाले शब्दों को सुन वह समझ सकते हैं। यह काफी आसान है।
- इंग्लिश न्यूज़
अगर आपको फिल्में देखना पसंद नहीं है तो यह आपके लिए दूसरा उपाय इंग्लिश न्यूज़ को देखने से आपको multiple फायदा है।
इंग्लिश न्यूज़ से आप देश विदेश का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। जिस उद्देश्य से आप इन्हें देखेंगे आपका वह काम भी हो जाएगा।
इंग्लिश न्यूज़ को समझना काफी आसान है। और जब ये वीडियो के साथ हो तो बल्ले बल्ले। शुरुआत में समस्या आ सकती है या बोरियतपन महसूस हो सकता है। लेकिन यदि इंग्लिश भी सीखना है तो करना ही पड़ेगा। धीरे-धीरे सब समझ में आने लग जाएगा।
- फेवरेट वीडियो
इसके अंतर्गत मैंने उन वीडियो को शामिल किया है जिन्हें आप देखना बहुत पसंद करते हैं। इसके अंतर्गत आपके पसंदीदा वीडियो आते हैं जैसे कोई कॉमेडी वीडियो या अन्य प्रकार के जिन्हें आप पसंद करते हैं।
इन वीडियो को इंग्लिश में देखने का प्रयास करें। चूंकि आपकी पसंद होने के कारण इन्हें काफी आसान तरीके से समझा जा सकता है। इन्हें देखते वक्त कोई आलस्यपन या बोरियत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ध्यान रखने योग्य बातें (सीखने के दौरान क्या-क्या करें)
- ग्रामर तथा बड़े-बड़े वाक्य पर शुरुआत में ध्यान न दें।
टॉपिक से ही समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं। फिर भी अच्छे से समझते हैं।
यदि आप एक शुरुआती सीखने वाले हैं तो ग्रामर पर ध्यान देना आपके लिए परेशानी बन सकती हैं।
ग्रामर या बड़े-बड़े वाक्यों पर जोर डालने से यह आपके अंदर उलझन पैदा कर सकता है। सीखने वाला उलझ जाएगा और उसे इंग्लिश सीखना मुश्किल लगने लगेगा।
शुरुआत में ग्रामर पर ध्यान देने का प्रयास ना करें।
- चेक वर्ड मीनिंग
यदि आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करते हैं और इसे नहीं तो फिर वही कहावत उत्पन्न हो जाएगी
“गई भैंस पानी में“
आप पढ़ रहे हैं, सुन रहे हैं, देख रहे हैं लेकिन नए शब्दों को जानने का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो फिर क्या मतलब! सीखने के दौरान जब भी आपके सामने कोई नया शब्द आए तो उसे जानने का प्रयास करें कि इसका मतलब क्या होता है। इसे अपनी मातृभाषा में क्या कहते हैं।
नए-नए शब्दों के मीनिंग को खोजते रहे। और कोशिश करें कि इन्हें कहीं लिख ले क्योंकि लिखा हुआ ज्यादा जल्दी याद रहता है। नए नए शब्दों को लिखते रहें और इन्हें दोबारा फिर से देखा भी करें। इंग्लिश सीखना आपके लिए काफी आसान होता जाएगा।
- बोलने का प्रयास
अब जब आप धीरे-धीरे सीखना शुरू कर देंगे तो कोशिश करें कि छोटी-छोटी बातों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने का प्रयास करें।
यदि आप अपने दोस्तों में अधिक रहते हैं तो मजाक मजाक में उनके सामने भी छोटे-मोटे वाक्य झाड़ते रहे। याद रखें यह ना सोचें कि दोस्त हसेंगे।
“कोशिश करो कि आप से दूसरों को कभी रोना ना आए हंसाना तो अच्छा है”
- पूछते रहे
जब आप अपने दोस्तों के बीच इंग्लिश झाडेगे तब यदि आपके द्वारा कुछ गलत बोला जाता है तो उसका सही मीनिंग जानने का प्रयास करें।
अपने शिक्षक को सीनियर या बड़े सदस्यों से हमेशा कुछ न कुछ पूछते रहे जैसे इसे इंग्लिश में क्या कहते हैं? उसे इंग्लिश में क्या कहते हैं? वगैरा-वगैरा!
इंग्लिश मीडियम स्कूल
यह बिंदु सभी विद्यार्थियों या लोगों के लिए नहीं है। क्योंकि यदि आप शुरुआती अपने शिक्षा पूरी कर चुके हैं तो सवाल ही नहीं उठता कि आप एक इंग्लिश मीडियम स्कूल को ज्वाइन करें। आपके लिए ऊपर दिए गए बिंदु ही इंग्लिश सीखने में लाभदायक है।
जो विद्यार्थी अभी अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जैसे पांचवी से पहली के अंतर्गत पढ़ रहे हैं। और यदि अपने ग्रह निवास के आसपास इंग्लिश मीडियम स्कूल उपस्थित है। और यदि आप उसे afford कर सकते हैं तो जल्दी कीजिए।
इंग्लिश मीडियम स्कूल को ज्वाइन करने से सबसे महत्वपूर्ण तथ्य आपके आसपास इंग्लिश का माहौल तैयार हो जाएगा। जो कि इंग्लिश सीखने के लिए रामबाण साबित होगा।
शुरुआत में कुछ समझ नहीं आएगा लेकिन बड़ी कक्षा या बोर्ड कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लिश सीख ही जाएंगे।
अगर आप बोर्ड कक्षाओं तक पहुंच चुके हैं तो अब इस निर्णय को ना ले। यह आपकी पढ़ाई को प्रभावित कर सकता है।
अगर आप इसे afford नहीं कर सकते हैं या कोई और समस्या भी है तो कोई आवश्यकता नहीं है। इसे फॉलो करने की।
Conclusion(दो शब्द मेरे)
दोस्तों, कैसे लगी आपको हमारी यह पोस्ट इंग्लिश कैसे सीखे। हमारे द्वारा इसमें चुन-चुन कर प्रत्येक पॉइंट का निचोड़ कर दिया गया है।
यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इस पोस्ट के सभी बिंदुओं को पूरे लगन के साथ फॉलो करते हैं, तो आपको कोई 30 दिन में इंग्लिश सीखे 45 दिन में अंग्रेजी बोलना सीखें और किसी भी प्रकार की दूसरी couching की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस ऊपर दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करो और खुद ब खुद सीखते चले जाओगे।
और में तो कहता हूं कि किसी एक पॉइंट को भी आप यदि अच्छे से और नियमित रूप से फॉलो कर लेते है तो आपको इंगलिश सीखने से कोई नहीं रोक नहीं सकता। बस जरूरत है सीखने की चाह कि!
English kese sikhate hain (इंग्लिश कैसे सीखे) लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों, साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा अवश्य करें। हो सकता है आपके इस प्रयास से किसी का कोइ काम हों जाए।
Gjb❤️