बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने मंगवाए आवेदन। विद्यार्थी यहां से भर सकेंगे BHU entrance exam फॉर्म। ऐसे करें आवेदन…
ज़ी हा दोस्तों लंबे समय का इंतजार अब ख़त्म हो चूका है। Bhu प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना प्रारंभ हो चुके हैं और आज हम आपको बताएंगे BHU entrance exam application form kese भरें। फॉर्म की लिंक भी आपको नीचे दी गई है
Banaras Hindu university application form 2021-2022 in Hindi
बेसब्री से इंतजार करने वाले हजारों छात्रों का इंतजार करने का समय अब खत्म हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें। काफी समय इंतजार करने के पश्चात भारत के गिने-चुने कॉलेजों में आने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने अगले सत्र 2021-22 के लिए आवेदन मंगा लिए हैं।
प्रतिवर्ष वर्ष यह परीक्षा पहले ही आयोजित कर ली जाती है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते bhu ने इसके फार्म अब अगस्त में निकाले हैं।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हजारों विद्यार्थी अपने आप को परख सकेंगे और इस परीक्षा में पास होकर bhu में पढ़ने का अपना शौक पूरा कर सकेंगे।
admission form fill up date –
Bhu द्वारा दिनांक 14 August से प्रवेश परीक्षा आवेदन मॅगाएं जाना प्रारंभ हो चुके है और यह 6 September तक भरे जाएंगे।
फार्म भरने के लिए Univercity ने लगभग 20-22 दिनों का लंबा समय विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया हैं।
फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे और फॉर्म फीस भी ऑनलाइन ही भरी जा सकेंगी।
Admit card –
University द्वारा अभी सिर्फ फॉर्म मंगाए जा रहे है Admit card से संबंधित University ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। हालांकि Admit card बहुत जल्द आने की उम्मीद है।
परीक्षा दिनांक –
अभी फिलहाल आवेदन मंगाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अक्टूबर से नया सत्र शुरू करने के दबाव में संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा बहुत जल्द आयोजित करवाई जाएगी।
परीक्षा Centre –
University द्वारा परीक्षा आयोजित करवाने के Centre भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
फॉर्म भरने के दौरान आप अपने नजदीकी Centre को चुन सकते हैं और बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकते हैं।
फार्म के अंतर्गत 4 नजदीकि सेंटर को चुन सकते हैं।
BHU प्रवेश परीक्षा- ऐसे करें आवेदन
Step 1. सबसे पहले bhu ki official website पर जाए।
BHU entrance exam application form |
Step 2. साइड में आप जिस कोर्स के लिऐ apply कर रहे हैं उस पर क्लीक करें। जैसे रजिस्ट्रेशन for UG, PG
Step 3. इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन पढ़े और आखरी में क्लिक करके आगे बढ़े।
Step 4. पूछी गई जानकारी भरे जो भी आपकी पर्सनल डिटेल्स है। ओर capcha फिल करके आगे बढ़े।
Step 5. फिर से पूछी गई जानकारी भरें जिसमे आप किस कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं और एग्जाम सेंटर से सम्बन्धित जानकारी भरनी है। ओर capcha solve करके आगे बढ़े।
Step 6. I’d proof के तौर पर फोटो अपलोड करें जो कि 200kb के अन्दर होना चाहिए ओर अपने sigh स्कैन करें। ओर फ़िर से capcha solve करके आगे बढ़े।
Step 7. अब दिए गए किसी एक तरीक़ से पेमेंट करे और आपका फॉर्म भर चुका है
Form link – यहां से भरें फॉर्म
ध्यान देने योग्य बातें –
- Email ID याद रखें
- पासवर्ड याद रखें
- मोबाइल no सही भरे।
- डेट ऑफ बर्थ अपनी 10th मार्कशीट के अनुसार ही डालें।
- पेमेंट सिर्फ़ ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकेंगे
- जानकारी भरते समय पॉप अप मेसेज पढ़ते रहें।
Note – यदि फॉर्म भरने के लिए आपके पास पर्याप्त सुविधा नहीं है और आप ऑनलाइन payment करने में भी असहज महसूस कर रहें हैं, तो बिना किसी हिचकिचाहट के अपने नजदीकी online centre पर जाएं और वहां से form भरवाए।
कौन विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे।
किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा को दे सकेंगे। हालांकि इस प्रवेश परीक्षा के लिए अलग-अलग category में अलग-अलग subjects के लिए आवश्यक eligibility को पार करना महत्वपूर्ण है
Admission का आधार
University का विद्यार्थियों की प्रवेश देने का अपना एक आधार है। प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत आपको अच्छे अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में अना आवश्यक है।
अधिक जानकारी के लिए bhu की offcial website पर जाएं।
Syllabus व पेपर प्रतिरूप
किसी भी प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए उसका Syllabus जाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अच्छे प्रदर्शन व तैयारी को अच्छा बनाने के लिए पेपर प्रतिरूप जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
देखें –
bhu entrance exam Syllabus and paper pattern in hindi
कैसे करें BHU entrance exam की तैयारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस University में दाखिले के लिए विद्यार्थी सालभर मेहनत करते हैं। इसलिए कम व बिना मेहनत के इसमें पास होना मुश्किल कार्य है।
अभी भी एक अच्छी strategy व smart Study के सहारे इस परीक्षा को crack किया जा सकता है।
यदि आप पहले से तैयारी करते आ रहे हैं तो ठीक है लेकिन अगर यदि अब तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो जल्दी शुरुआत कीजिए और पाईयें bhu में पढ़ाई करने का मौका।
पुरा पढ़े –
bhu entrance exam ki teyari kese Karen – कम समय में आसान तरीके से
FAQ related to BHU admission form 2021-2022
1. फार्म कब तक भरे जाएंगे
Bhu admission form 6 सितम्बर तक भरें जाएंगे।
2. फॉर्म भरने के दौरान आवश्यक सामग्री क्या है?
एक government I’d proofs, एक फोटो और अपने sigh स्कैन करने की आवश्यक्ता पढ़ेगी।
3. फार्म की फीस कितनी है।
फॉर्म की फीस आप फॉर्म भरने के दौरान आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
4. ग़लत जानकारी भरने पर क्या फिर से सुधार किया जा सकता हैं?
जी हा 8 September से 12 September के बीच आप इसमें सुधार कर सकते हैं।