एक बार फिर आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जोश भरी कविताएँ. एक ओर जोश भरी कविता, जिसको पढ़कर आपके दिमाग में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होगा!
यह कविता लिखी हैं, प्रशांत मिश्रा जी ने जो कई तरह की अलग अलग कविताओं की रचना करते हैं !
जोश भरी कविता |
जोश भरी कविताएँ:
जोश भरी कविता – निकल जा अपनी राह पर
निकल जा अपनी राह पर
दिखा दे अपनी धार
कोई नहीं है अपना यहां
क्योंकि यह है संसार
अपनों को सम्मान दे
सपनों को उड़ान दे
अब ना तू विश्राम कर
विश्व का कल्याण कर
निकल जा अपनी राह पर
छोटा नहीं रहा है अब
तू जीवन का निर्वाह कर
प्यार करना ही है तो
प्रकृति से कर
दुनिया में अपने नाम कर
वैद्य की भूमिका निभा
दुखियों का उपचार कर
निकल जा अपनी राह पर
~प्रशांत मिश्रा ‘रवि जी’
जोश भरी कविता – जिंदगी का सफर
लाखों मुश्किलें साथ आती हैं,
जिंदगी भर तुम अपना धैर्य रखना बंद न करें।
एक दिन तुम अपनी मंजिल को जरूर पाओगे,
बस यात्रा जारी रखें।
एक दिन ज़रूर पूरी होगी यात्रा,
मन में नए भाव रखें,नये ख्याल पैदा करे।
बहुत मुश्किलें आएंगी इस सफर में,
सब कुछ अपने नियंत्रण में रखें ।
जीवन में दर्द होगा बहुत अधिक,
तो सुख की व्यवस्था क्यों है जाने।
जिन्होंने खुद को बदलने की ठानी है,
पता नहीं इस यात्रा का अंत क्या जाने।
दर्द भरे रास्तों से भी गुज़रेगा ये सफर,
जब खुशी के हाथ आपके साथ होगा।
चलते रहो, कभी मत रुको मंजिल आयेगी,
आप जैसे कोई महाराज का दर्जा दिया गया हो।
इन अजीबोगरीब तरीकों से निकल कर देख,
तुम जो भी हो, मेरे दोस्त बन गए हो अभी।
इस समय को एक क्षण में बीत जाने दो,
और एक खूबसूरत यात्रा होने दें ज़रा ।
अगर मंजिल बड़ी है रास्ते कठिन होंगे,
रास्ते में कारवां को भटक मत जाने दें।
मंजिल में मिली सभी चीजों गंवा मत देना,
सबका अभिमान चकनाचूर हो जाएगा।
आपके जीवन की सच्चाई जीवन एक यात्रा है,
यह आपको कब तक जाने में प्रभावित करेगा।
दरअसल उस समय आप खोये होंगे जन्नत की दुनिया में,
शुरुआत आपकी जीवन की अच्छी यात्रा से होगी।
– मनजीत भावड़िया
———————
कवि द्वारा इन कविताओं को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।
आशा करते हैं आपको यह जोश भरी कविताएँ कविता पसंद आईं होंगी। ओर आपको अच्छी लगी होगी।
अब बस आपसे एक ही निवेदन हैं कि इस जोश भरी कविता के बारे में अपने विचार comment करके बताएं व अपने दोस्तों, साथियो के साथ, निचे दिख रहें share बटन की सहायता से अवश्य पहुंचाए।
और hindiansh को विजिट करते रहें।
___________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com
Ati uttam
Ati uttam
Kya baat hai
jai karoli sarkar