(7 + Tarike) Apne blog website ka traffic kaise badhaye 2022

Reading Time: 9 minutes

क्या आपके Blog या Website पर ट्रैफिक नहीं आ रहा हैं? क्या आप अपने ब्लॉग का ट्रेफिक बढ़ाना चाहते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि आपके ब्लॉग ट्रैफिक आए और आपका ब्लॉग जल्दी से Grow करें तो आप इस पोस्ट को पुरा पढ़ते रहिए।



इस पोस्ट में हमने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के कई तरीकों को बताया हैं। जिनमें से आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का प्रयोग करके ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं।
ब्लॉग का ट्रेफिक कैसे बढ़ाएं
Apne blog ka traffic kaise badhaye



Apne blog ka traffic kaise badhaye ब्लॉग का ट्रेफिक कैसे बढ़ाएं 


अब जब आपने अपनी खुद की वेबसाइट बना ली है और आप इसका setup भी कर चुके हैं। अब आपके पास क्या कार्य बचा है?  अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखना और उन पर Traffic लाना जिससे कि आपकी कमाई हो सके। शुरुआत में ब्लॉक पर ट्रैफिक लाना एक मुश्किल सा कार्य है। आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे कि आखिर कोई कैसे अपने ब्लॉग वेबसाइट पर traffic बढ़ा सकता है

SEO (Search ingine Optimization) karke apne Blog ka treffic Badhaye

सबसे पहले और सबसे मुख्य तरीका है। ब्लॉक पर visitors लाने का वह है SEO यदि आप अपनी वेबसाइट पर Organic ट्रैफिक चाहते हैं और Blog post Renk करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले content में SEO की आवश्यकता पड़ेगी।

google किसी भी पोस्ट को renk करने के लिए SEO की वरीयता देता हैं। जिसके ब्लॉक पोस्ट का SEO जितना अच्छा होगा उसकी उसी अनुरूप रैंकिंग होगी।

ब्लॉक पोस्ट में SEO करना जितना मुश्किल लगता है यह उतना ही आसान है। एक बार जब कोई इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता है तो वह धीरे-धीरे सिखता चला जाता है और इससे उसकी पकड़ भी मजबूत हो जाती हैं।

SEO के प्रकार

  1. on page seo
  2. off page seo

यदि आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक की आवश्यकता है तो इससे यह सिधा साबित होता है कि आप शुरुआती ब्लागर हैं।

एक नए ब्लॉगर को सबसे ज्यादा on page seo के ऊपर ध्यान देना होगा। जब आप धीरे-धीरे सिखते जाए तब आप off page seo की तरफ ध्यान दीजिएगा।

दोस्तों seo की बात तो कर ली। लेकिन यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो इंटरनेट पर सर्च कीजिए और पढ़िए। समय के साथ-साथ सीखते जाएंगे।


Keyword Reserch karen or Treffic Badhaye 

आखिर keyword reserch की आवश्यकता क्यों होती है? 
keyword reserch नाम से ही पता चलता है कि किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। यदि आपने कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा और अच्छा सा टाइटल भी दे दिया। लेकिन यदि कोई उस टाइटल या कीवर्ड को कोई सर्च ही नहीं करता तो कैसे आपकी पोस्ट रैंक होगी। अंदर कितना ही सुंदर/आकर्षण या क्वालिटी द्वारा कंटेंट क्यों ना हो कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

keyword reserch करने से हमें निम्न जानकारियां मिल जायेगीं।

  1. यूजर कौन सा कीवर्ड सर्च कर रहे हैं।
  2. किस keyword पर कितना ट्रैफिक आता है।  उस keyword को रैंक कराने के लिए कितना competition है।
  3. मुख्य keyword पर कौनसी site renk हो रही है।
  4. और सबसे आखरी में आता है उस keyword पर cpc कितना है मेरे ख्याल से शुरुआती ब्लॉगर को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।


शायद आप समझ गए होंगे कि ब्लॉक पर ट्रैफिक लाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना कितना महत्वपूर्ण है।

Unique and full Explained contains likhkar  apne Blog ka treffic Badhaye

unique

कंटेंट जितना अलग होगा उतनी ही गूगल की नजर में BLOG जल्दी आएगा। गूगल में रैंक करने वाली पोस्ट में unique कंटेंट दिखता है।आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हैं उस पर गहरा अध्ययन करने के बाद अपने अनुसार कंटेन लिखना। फिर कैसे न unique content बनता है।

full explained/quality

जब user किसी चीज को समझने किसी Website पर जाता है तो उसको वहां असुविधा नहीं लगनी चाहिए कहने का मतलब है यदि उस पोस्ट में पूरा ज्ञान दिया होगा तो वह किसी और बblog पर नहीं जाएगा और दूसरी बार आपकी वेबसाइट पर आना पसंद भी करेगा।

इसके लिए आपकी blog पोस्ट पर content पूरी तरह से described होना चाहिए जिससे कि कोई कमी महसूस ना हो। इसके साथ content की quality में भी सुंदरता होनी चाहिए। जैसे कि यूजर पढ़कर खुशी से फूल उठे और सब कुछ समझ भी जाए।

E-mail marketing se treffic Badhaye

बहुत ही अच्छा जरिया है यह। इसके माध्यम से एक बार आप आपके विजिटर की E-mail किसी भी माध्यम से ले लीजिए और फिर जब भी आप नई पोस्टडालेंगे तब उनपर इ मेल जाएगी। और वह अवश्य फिर से ईमेल के जरिए आपकी पोस्ट को पढ़ने आएगा।


ई-मेल लेने के दो मुख्य तरीके 

  • आपके blog को विजिटर से सब्सक्राइब करवाये।
  • कोई e-book बनाकर फ्री में अपने ब्लॉग से ईमेल लेकर लोगों तक पहुंचाएं।

इससे विजिटर को उनकी जरूरत की चीजें भी मिल जाएगी और आपको ईमेल।

E-mail marketing से कई ब्लॉगर है जो दूसरे ट्रैफिक के अलावा कई प्रतिशत traffic यही से generale कर लेते हैं। बस इसमें थोड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।
E-mail marketing बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाने का अच्छा तरीका है और भविष्य में इसकी मांग भी बढ़ने वाली है। हालांकि यह वर्तमान में भी ट्रैफिक जनरेट करने का मुख्य स्त्रोत बन चुका है।

website speed and look बेहतर करें

यदि आप ब्लॉक पर ट्रैफिक लाने के सारे नुस्खे अपना रहे हैं और आपकी वेबसाइट का सेटअप ही अच्छा नहीं है तो फिर क्या मतलब रह जाता है। यूजर आएगा ब्लॉग पोस्ट विजिट करेगा और निकल जाएगा क्योंकि उसको वेबसाइट में दम ही नहीं दिखेगा।

सबसे महत्वपूर्ण तो आपकी वेबसाइट की speed  कम नहीं होनी चाहिए इससे  यूजर्स क्लिक कर देगा और वेबसाइट ओपन नहीं होगी तो फिर जल्दी से रिमूव हो जाएगा। इससे bounce rate बढ़ेगी और गूगल की नजरों में भी नेगेटिविटी पॉइंट आएंगा।


अच्छी वेबसाइट की खासियत क्या होनी चाहिए

  1. loading time fast
  2. user freandy look
  3. mobile frendy template
  4. social shareing pluginas

Backlink बनाकर ट्रेफिक बढ़ाए।

बैकलिंक क्या होते हैं यह तो आप जानते ही होंगे आपको जानकर आश्चर्य होगा कि High Treffic Websites से बैकलिंक बनाकर आप उनके ट्रेफिक को अपने ब्लॉग पर ड्राइव कर सकते हैं।

बैकलिंक 2 तरीके से बनाए जा सकते हैं।
Amount pay करके।
यदि आपके पास बजट है तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं। हर वेबसाइट अपने अनुसार एक निश्चित अमाउंट पर दुसरे ब्लॉग्स को बैकलिंक उपल्ब्ध करवाती हैं। इन वेबसाइट से आप संपर्क कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए ट्रेफिक ला सकते हैं।

Guest Post करके बैकलिंक बनाएं।
यदि आपके पास बजट नहीं है तो आपके लिए यह माध्यम काफी सही होगा।
इंटरनेट पर अनेकों ऐसी वेबसाइट हैं जो guest Post के बदले आपको बैकलिंक उपल्ब्ध करवाती हैं।
हालांकि इससे अपने ब्लॉग का ट्रेफिक डायरेक्टली तो नहीं बढ़ेगा लेकिन क्वालिटी बैकलिंक से आपके वेबसाइट grow अवश्य हाेगीं। और पोस्ट भी रेंक होगी। जिससे आपको ऑर्गेनिक ट्रेफिक मिलेगा इस प्रोसेस को होने में समय लगता हैं।

बैकलिंक बनाने के कई अच्छे परिणाम मिलते हैं जैसे
  1. पोस्ट रेंक होने के आसरा बढ़ जाते हैं।
  2. ब्लॉग के da पर असर पड़ता है।
  3. पोस्ट गुगल में इंडेक्स जल्दी होती हैं।
  4. High Treffic Websites पर बैकलिंक बनाकर ट्रेफिक डायवर्ट किया जा सकता हैं।
  5. नया ब्लॉग दूसरी वेबसाइट की सहायता से गुगल की नजरों में आता हैं।

Paid Advertising करके ट्रेफिक बढ़ाए

यह एक खर्चीला process हैं। यदि आपके पास पैसे हैं और आप उन्हें खर्च कर सकते हैं तो बेशक इस तरीके को अपना सकते हैं। गूगल की सहायता से दूसरी वेबसाइट पर advertising करके ट्रेफिक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
इससे शुरूवात में आपका नया ब्लॉग गूगल की नजरों में आपका ब्लॉग grow होने लगेगा।

Social Media se Treffic Badhaye

वैसे तो इसे सबसे पहले बताना चाहिए था लेकिन आखिरी कोई कब तक ट्रैफिक के लिए इसको इस्तेमाल करेगा। कभी तो उसे organic traffic की आवश्यकता पड़ेगी।

यह एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हजारों लाखों में ट्रैफिक लाया जा सकता है जी हां काफी अच्छा और आसान तरीका है।
social media के द्वारा तो traffic के साथ बहुत अच्छा revenue भी jenerate किया जा सकता है।

मैं खुद एक ऐसे ब्लॉगर को जानता हूं जिसने 1 महीने में 9 लाख का ट्रैफिक फेसबुक पेज से जनरेट किया था हालांकि यह news site थी जहां हर रोज 3-4 वायरल पोस्ट होती थी। और फिर पोस्ट को social shate किया जाता था।

इंस्टाग्राम पेज बनाकर 

हो सकता हैं आपने यह तरीका पहले कभी सुना न हो लेकिन अपनी वेबसाइट पर social media जरिए ट्रेफिक लाने का यह काफी आसान तरीका हैं।
उदाहरण के लिए आपके पास इंस्टाग्राम का कोई ऐसा पेज हैं जहां आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स है। तो आप इस topic से सम्बंधित blog बनाकर या post लिखाकर उसका लिंक अपने पेज के bio, story, अथवा पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है और इस सोशल ट्रेफिक को अपनी साइट पर भेज सकते हैं।

फेसबुक पेज से

यह बिल्कुल instagram की तरह ही काम करता हैं। Fecebook से आप दो माध्यमों से वेबसाइट के लिए ट्रेफिक generate कर सकते हैं।
  • Facebook Page से
  • Facebook group से

YouTube

यदि आप कुछ बड़े ब्लॉगर्स को फॉलो करते हैं तो आप जानते ही होंगे की किस तरह youtubers Web mention के द्वारा या अपनी पोस्ट का लिंक समान टॉपिक पर वीडियो बनाकर उसके description में डालते हैं।
इसके लिए एक यूट्यूब चैनल होना आवश्यक हैं और उस पर कुछ सब्सक्राइबर्स भी होने चाहिए अथवा कम से कम वीडियो पर व्यूज तो आने ही चाहिए तभी आप ट्रेफिक को अपनी वेबसाइट पर ड्राइव कर पायेंगे।

Quara से

यदि आप ब्लॉगर हैं और आपने कभी क्वारा का प्रयोग नहीं किया हे तो शायद आप ब्लॉगिंग की फील्ड में अधूरे हैं।
Quara की सहायता से हर छोटे बड़े blogger हजारों का ट्रेफिक अपनी वेबसाइट पर बड़ी आसानी से भेजते हैं। यहां आप लोगो द्वारा पूछें गए प्रश्नो का जवाब देकर उसके भीतर अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते हैं।
जिसकी सहायता से लोग आपकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे।

————————-

आशा करते हैं आपने हमारा यह blog par Treffic Kese Badhaye Article पूरा पढा होगा। यदि आपने इसे पूरा पढ़ा हैं और समझा हैं तो आप आपके अनुसार किसी भी तरीके का प्रयोग करके बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट का ट्रेफिक बड़ा पायेंगे।

Note- दोस्तों हर जगह हाथ फैलाने की कोशिश ना करें। शुरुआत में आप जिस तरीके को अपनाते हैं उसी में लगे रहे और अपना 100% देने का प्रयास करें। बहुत जल्द आप सफल होंगे। 

यदि आप किसी भी तरह का कोई भी सवाल/ सुझाव करना चाहते हैं तो कमेंट करके मुझे पूछें। हम 2 घंटे के भीतर आपको जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे

Leave a Comment