[ 21+ ] Love Poetry In Hindi | Hindi Poetry On Love |

Reading Time: 13 minutes

Dear Lover’s, आप सभी का हमारी वेबसाइट Hindiansh.com में स्वागत हैं, नंदन हैं अभिनंदन हैं। अब यदि आप गुगल में प्रेम सबंधित कविता खोजते हुए हमारी वेबसाइट तक पहुंच ही गए हैं तो निश्चिंत हों जाइए। 

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Love Poetry in Hindi। 

अब यदि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका तक Love kavita की सहायता से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं उनके साथ बिताए लम्हे याद कर रहें हैं तो एक बार हमारी इन कविताओं को अवश्य पढ़िए। आपको यहां हर प्रकार की Hindi Love Poetry मिल जायेगी।

यदि आप कविता पढ़कर सिर्फ़ सुकून प्राप्त करना चाहते हैं तो बेशक 10/12 मिनट लगाकर सभी कविताओं का अध्ययन करें। आप पुरी तरह से सुकून भरा पल का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। कृपया हर कविता का गहरा अर्थ समझने का प्रयास करें।
अंत में आपको जो कविता सबसे अच्छी लगती हैं उसे अपने प्यार तक अवश्य पहुंचाए और दोस्तों को इन कविताओं के बारे में बताना न भूलें।

Love Poetry In Hindi | Hindi Poetry On Love | Hindi Love Poetry |

Romantic Love Poems In Hindi 

मेरी जिन्दगी का गुलाब

तुम बिल्कुल गुलाब जैसे हो…
मेरी अँखियों के ख्वाब जैसे हो…
पल पल सींचा है तुझको अपने प्यार से,
मेरी जिन्दगी के करार जैसे हो…

होठ तुम्हारे बिल्कुल गुलाबी…
मर मिटती हूँ इन्हें देखकर…
और जब तुम पलके झुकाते हो न जाना!
बना जाते हो मुझको दिवाना…

यूही खिलते रहना तुम
मेरे ख्वाबों में, मेरे सपनों में,
तुम्हारा नाम ही लिखती हूँ जाना,
मैं सबसे करीबी अपनों में।

तुम्हारा नजरें उठाकर मुझको देखना,
और नजर मिलते ही सहम सा जाना…
जान पागल कर दोगे क्या इस कदर,
कि मैं चाहूँ तुझ में ही ठहर जाना।

गुलाब अपने रूह का मैं
तुझको बना लूँगी…
ये दिल जो तुम पर आ गया है न!
दुबारा किसी न दूँगी।

छोड़कर मुझको अब ना जाना पिया…
साँसें तुझ से जुड़ सी गयी हैं,
मेरी जिन्दगी और मेरे सारे सपने…
जाना, तेरी ओर बस मुड़ सी गयी है…

– शुभम सुगन्ध
———————————————–



Hindi Love Poetry For Him 

जब याद तेरी आवे 

poetry in hindi
hindi love poems for him
जब याद तेरी आवे।
दिल शाम सुबह रोवे।।
आंखों में पानी आवे।
दिल डट ना पावे।।
जब तेरी याद आवे।
दिल शाम सुबह रोवे।।
मेरे से रूका ना जावे।
जब याद तेरी आवे।।
दिल तो खूब रोवे।
जब याद तेरी आवे।
दिल शाम सुबह रोवे।।
यू छोटा-सा दिल मेरा।
यू किसी पर जा अटके।।
फिर दिल नू धड़के।
मन मेरा भटके।।
तेरी बात खटके।
जब याद तेरी आवे।
दिल शाम सुबह रोवे।।।
खान मनजीत तो कह
मारना पडे़ हमेशा मन
इस सोच में गया में सूख
फेर लोग कहने लगे मजनू
दिल अपना ज़रा रोक
जब याद तेरी आवे
दिल शाम सुबह रोवे।
                                                          – खान मनजीत भावड़िया मजीद

———————————————————————————-

Romantic Poetry In Hindi

क्या लिखूँ मैं गौरी

hindi poetry on love
romantic poetry in hindi
क्या लिखूँ मैं गौरी !
तेरे लिए, इस साल में
नजरें अटकी है,मेरी
तेरे गोरे -गोरे गाल में
ऊपर से गजरा लगाई हो
अपने लम्बे-लम्बे बाल में
कजरे की धार,नयना कटार
करके तू सोलह श्रृंगार
अँखियों से बहा रही हो प्यार
भर गया है, दिल का जार
गजब ढाह रही हो
अपनी मस्तानी चाल में
क्या लिखूँ मैं गौरी !
तेरे लिए, इस साल में

रूप है अनोखा तेरा
एक छोटे, गाँव में रहती हो
गाँव में ही लगता है दिल
अक्सर मुझसे कहती हो
सरसों की बाड़ी में
तू एकदम काजल लगती हो
पागल हूँ, मैं तेरा प्रेमी
और पागल करती हो
नशा है, बहुत तुम्हारे प्रेम में
संभाल नहीं पाता हूँ हर हाल में
क्या लिखूँ मैं गौरी !
तेरे लिए, इस साल में ।।
                              – नेतलाल यादव 
————————————————–

Heart Touching Love Poetry In Hindi 

अश्कों में मेरे

Heart Touching Love Poetry In Hindi
poetry in hindi

अश्कों में मेरे तुम रहते हो 
नजरों से मेरे ना हटते हो 
तुमसे दूरी सह ना पाये 
दिल ही दिल में से लेते है 
हाथों में लेकर तस्वीर तेरी 
उससे ही बाते करते हैं 
अश्कों में मेरे तुम रहते हो 
नज़रों से मेरे ना हटते हो 
बीते दिनों को याद है करते 
सपनों में तेरे, खोए है रहते 
दिन भी, क्या वो दिन थे ज्ञानम 
जिसमे हम तुम खोए थे रहते 
कल का हमने कभी ना सोचा 
हम तो आज में कितने खुश थे 
खुशियाँ हमको रास ना आयी 
एक दूजे का संग ना पाएँ 
सपने टूटे दिल भी टूटा 
अपनो का संग हमसे छूटा 
दिल ही दिल में आह है भरते 
बिसरी बातें याद है करते 
तुम हमको क्यू मिल ना पाएँ 
क्या शिकवे थे, जो कह ना पाएँ 
हमसे तुम जो यूं दूर गए हो 
जाते जाते जो कुछ ना कहे हो 
इस दूरी को कैसे सहेंगे 
तुम बोलो अब, कैसे जिएंगे 
हा बोलो अब कैसे जिएंगे 
जिंदा ही मुझे मार गए हो 
मार गए हो, मार गए हो 
अश्कों में मेरे तुम रहते हो 
नजरों से मेरे ना हटते हो
– Dilettante Pooja Mishra
——————————————–

True love poetry in Hindi 

सच्चा प्रेम 

hindi love poems
True love poetry in Hindi
मर्यादा में रहकर जो परवाह करे 
वो ही सच्चा प्रेम कहलाएं 
तोहफ़े भले ही कोई ना दे 
लेकिन प्रेम का वचन निभाना सबको आएं 
बिना मांगे ही सब कुछ मिले 
वो ही सच्चा प्रेम कहलाएं
त्याग जहा पर पहले रहे 
वो ही प्रेम मजबूत हो जाएं 
दूरी भले ही रिश्ते में आ जाएं 
लेकिन दिलों में दूरी कभी ना आएं 
दूर रहकर भी जब प्रेम रहे 
वो ही सच्चा प्रेम कहलाएं
                             नाम : इशिका चौधरी
———————————————-

Hindi Love Poems 

वो दिन

आज भी याद है मुझे
वो दिन
जब देखा था 
पहली बार
देखा तो सैकड़ों को
पर न जानें क्यों!
नज़रे जब एक बार पढ़ गईं तुम पर
अड़ सी गयी तुम पर 
न जानें कहा चली गईं
वो शर्म हमारी
जो अक्सर हमें लड़कियों से
दूर रखती थीं।
दूर जाना तो दूर
नज़रे न हट रहीं थीं
तुमने तो शायद
देखा ही न हो मुझे
लेकिन वो पहली नज़र जो हमारी
तुम्हे पसंद कर बैठी थीं।
पहली नज़र में ही
समझ
चुका था में तुम्हें
सीधी सिंपल 
ना कोई दिखावा
जैसा था
मेने अपना जीवनसाथी चाहा।
ख्यालों में अब तुम्हारे
में खो चुका था।
जैसे
जिंदगी तुम्हे ही 
अब में मान चुका था।।
जानता तो नहीं था में तुम्हें
लेकिन जानना चाहता था अब 
में तुम्हारे बारे में!
कोन हो कहा से आई हो
जैसे तुम अब हमारी
हो ही जाओगी
करना चाहते थे हम
एक फोटो क्लिक तुम्हारी
पर क्या करें
कुछ उसूल हमारे भी थे।
ऐसे कैसे क्लिक कर लेते
हम
तुम्हारी फ़ोटो
हम भी तो थे
सीधे साधे
बस देखकर 
निकल गए आगे
वैसे गए नहीं हम
तुम जा चूंकि थी
घर के भीतर
जाना पड़ा फिर हमें आगे।
अब सयोंग
कुछ हुआ ऐसा।
कहो तो
कोई न माने ऐसा।।
आधे घंटे का वो
समय,
जो बीत गया तुम्हे देखने के बाद
घर आया
तो
कोई मेहमान बैठे थे अंदर
मम्मी ने आवाज़ लगाईं
मुझे भी बुलाया
अंदर
ये क्या
ये यहां क्या कर रही हैं।
वहीं लड़की जिसे
अभी अभी
देखा!
एक बार फ़िर नज़रे उन पर पड़ी
और पलभर में उनकी हमपर।।
नज़रे मिली,
हसी
के साथ
शायद थोड़ी शर्म भी महसूस हुई।
शायद पहली बार
देखा
उन्होंने मुझे।
पलभर में 
उनकी आंखे तो 
अलग हो गईं
पर
हम दूर कर नही पाए।
सोच ही रहा था की 
मम्मी बोली
यो नानो हैं?
ये क्या 
इतने में क्या
उन मेहमानों में से
कोई बोला 
न या नानी हैं
पलभर का यह समय
समझने में
हमे देरी ना लगी
खुशी का तो
ठिकाना
न था।
पर क्या करते
उसे दिखाना भी सही नही था।।
ऐसा लगा की हां यार
भगवान होते हैं,
सुनते हैं,
और देते,
यदि उनसे कुछ मांगो तो।
सच्चे दिल से मांगो तो…
– RC KUSHWAH 
————————————————

Love Poetry In Hindi For Girlfriend 

फिर मिलेंगे साथी

तुम्हारे हाथ पर बंधी
ये घड़ी बताती है मुझे।
पहले हमारे हाथ से
मिनट निकले गी, फिर घंटा, फिर दिन
फिर निकल जाऐगे ,ये दो साल।
जिसे रोकना तुम्हारे बस में होगा
ना ही मेरे बस में होगा ‌।
पर हम दोनों रोक सकते हैं
अपने अपने दिल में
इन हसीन पलों को।
और मुस्कुरा सकते हैं हम
एक दुसरे का चेहरा याद करके
आइने के सामने।
और फिर एक दिन
किसी ख्वाब में खोई हुई तुम
याद करोगी।
कोलेज के दुसरे फ्लोर पर
अपनी ही क्लास के एक तरफा बैंच पर
बैठने वाले उस लड़के को।
जो हर दिन 
तुम्हारा चेहरा देखने आता है।
तुम्हारे चहेरे पर कोई चेहरा तो नहीं है ना
हां उस लड़के को
चेहरों पर चहरे वाली लड़की पंसद भी नहीं है।
और तुम
एक दिन फिर मिलोगी
इसी शहर के, किसी गली में ,
 किसी भीड़ भाड़ वाले बस अड्डे पर
जहां पर कई चहरे होंगे।
पर वो पहचान लेगा, उस चहरे को
जो काली घटा की तरह
एक दिन बरसने ही वाला था।
कम्बक्त रविवार की छुट्टी ने
उस घटा का रूख़ ही बदल दिया।
और वो देखेगा तुम्हारे
थरथराते होटों की तरफ
जो कुछ बयां करना चाहते हैं
पर कर नहीं पाते हैं।
वो देखता रहेगा
तुम्हारे चसमें के फ्रेम में केद उस सिसे को
जिसमें तुम्हारी निगाहों से 
याद के आंसू बहेंगे।
उससे पहले वो शक्स पलटेगा
और फिर पलट ही जाएगा।
         – सतीश सम्यक बड़बिराना
——————————————————

Short love Poetry in Hindi

पतझड़ का मौसम

तुम्हें याद है वह पतझड़ का मौसम,
हवा पत्ते उड़ती थी मैं उठाता था ,
इन पत्तों को जोड़कर मैं खेलता था,
कभी ऐनक तो कभी सेब बनाता था ।
जिस जिस ने तुने चाहा ,
किस किस ने तुने चाहा,
चाहने वाले तो बहुत है मगर,
निभाने वाला एक ना आया ।
कोई तेरा दिदार करता है,
कोई तेरा इंतज़ार करता है
कोई तुझे प्यार करता है,
बस तू है कि मुझे नहीं मिलती।  
                                                                    – खान मनजीत भावड़िया मजीद
—————————————————————————

गर्म साँसें

सर्द रातें
समुंदर की लहरें 
और तेरी बातें 
हम दोनों हो साथ बैठे
डाले बाहों में बाहें 
ये हसीन सा ख़्वाब है, या 
फिर है कोई हकीकत ?
स्वपन सा लगे है मुझे
ये खूबसूरत सा मंजर
– Dilettante Pooja Mishra
————————————————–

सुख कर हो गया करना

तेरे बिना दिल ना लगता
हो गया सुख कर माडा़ मैं,
तेरे याद की झोल ना डटती
जी में जी हो गया ठाडा जी ।
बिन तेरे हालत मेरी 
हो गयी ऐसी जी,
खेतों में डरेवा ना खावे
ना खाण देवे जी ।
मेरा जिस्म सुख कर ऐसा हो गया ऐसा
जैसे बिना आत्मा का शरीर हो ।
जो ना ही जलाई जा ना ही दफनाई जा 
ऐसी ऐसी याद मुझे तेरी आती ।
तेरे बिना दिल ना लगता
हो गया सुख कर माडा मैं
तेरे याद की झोल ना बंटती
जी में जी हो गया ठाडा जी ।
– खान मनजीत भावड़िया मजीद
————————————————–

Hindi Love Poetry

एक सपना 

एक सपने का जिक्र है
एक हूर निकली पास से,
हाथ पकड़ा मेरे सुते का ।
सुपने में मां 
मुझे दिखाई दी एक हूर परी
आसमान से उतर के आई
झटपट उसने मेरी आंख खुलवाई
एक हाथ लगाया आंखों पर
एक हाथ फिराया माथे पर
जब कंपन उठी शरीर में
टूट गया तन और बदन
हाल सुनाओ सुपने का
एक हूर निकली पास से
हाथ पकड़ा मेरा सुते का।
सुपने मैं सबसे पहले
सासु मां दिखाई दी
थोड़ी देर में आई
मिलन साली और सहेलियां
किस-किस का जिकर हुआ
वह सुपना भी आज याद
जो दोबारा फिर नहीं आया
एक हूर निकली पास से
हाथ पकड़ा मेरा सुते का ।
– खान मनजीत भावड़िया मजीद
————————————————-

Love Kavita In Hindi

वो पहली मुलाकात

hindi love poem for girlfriend
Hindi Love Poetry

कितनी हसीन थी वो। 
पहली मुलाकात हमारी।।
में तुम और। 
सिर्फ़ चार दिवारी।।
पहली बार यूं। 
किसी से मिले थे।।
कहना तो बहुत था। 
लेकिन कहने को शब्द कहां थे।। 
खामोशी सी छाई थी। 
एक अलग ही अहसास था।।  
क्या कहे क्या बोले। 
आख़िर अनुभव कहाँ था।।
एक दुसरे को बस देखते रहना। 
शांति तो ऐसे थी जैसे हो घना कोहरा।।
कुछ तो बोलो तुम्हारा कहना। 
क्या बोलूं कहते हुए मेरा बात खत्म कर देना।।
हाय! तुमसे पहली बार बोलना
कितनी हसीन थीं। 
वो पहली मुलाकात।। 
हाय। 
तुमसे पहली बार बोलना…
– RC KUSHWAH 
———————————

Best love poetry in Hindi 

डायरी की शायरी

डायरी की शायरी थी बड़ी अजब,
सुनी थी शायरी हो गया गजब ।
डायरी के पन्ने पलट पलट कर,
सुना रहा था शायरी बदल बदल कर ।
शायरी थी डायरी में तब पढ़ा मुझे,
किसी और की डायरी पता लगा मुझे।
जब डायरी मैंने उसके हाथ थमा दी,
वह थोड़ी मेरी तरफ मुस्कागी ।
डायरी थमाते हुए मुझे बोला,
फिर डायरी से शायरी का शब्द बोला।
खान मनजीत प्यार के चक्कर में ,
जग सारा था उसके चक्कर में।
 – खान मनजीत भावड़िया मजीद
————————————————–
इश्क दिल से दिल से इश्क होता गया,
लूट लिया सारा खोखला होता गया ।
दिल की खिड़की खुलने का कोई वक्त नहीं,
सुबह शाम दोपहर रात दिल इतना सख्त नहीं ।
इस पागल दिल को कौन समझाए,
दिल लगाने को सारे पागल बतायें ।
गम और खुशी ज़िन्दगी में आती जाती रहती है,
जो दिल पर ले जाता उसके दिल में रहती हैं ।
गांव मुहल्ले में आज प्यार का बाजार है,
माता पिता बिना प्यार के बाजार में हैं।
दुनिया में धोखेबाज बहुत ख़ान मनजीत,
दिल से सारे हुए की कभी नहीं हुई जीत ।
– खान मनजीत भावड़िया मजीद
——————————————————-

Hindi Love Kavita

पहले वाला प्रेम

चलो आज भी पहले की तरह ही 
प्रेम कर लिया जाएं 
ईमेल के जरिए संदेश ना भेजकर ही 
खतों के जरीए ही प्रेम-पत्र को भेजा जाएं 
दौर वहीं ले आएं हम 
जब प्रेम में कोई सर्वाथ नहीं था
बंदिशें भी हजारों थी जब 
लेकिन फिर भी कोई मलाल नहीं था 
मुश्किलें बहुत थी प्रेम में जब 
लेकिन प्रेम से ही अपनों को भी मनाया 
घरवालों की सारी नाराजगी सहकर ही 
अपने प्रेम को बड़ों का आशीर्वाद दिलाया 
                                    नाम : इशिका चौधरी
————————————————–

Love Kavita In Hindi- 

इश्क में ए सनम 

इश्क में ए सनम 
ऐसे मिले हम 
जैसे बादल मिले धरती से 
जैसे पानी गिरे मोती से 
जैसे फूल खिले बागो में 
जैसे स्वर्ग लगे धरती पे 
तेरे इश्क में सनम 
ऐसे खोए हम 
जैसे माली खोए बागो में 
जैसे कोयल गाए कानो में 
जैसे पायल बाजे पांव में 
जैसे मोर नाचे कानन में 
तेरे प्यार का ऐसा है असर 
अब खोए-2 से रहते है हम
                                   – Dilettante Pooja Mishra
—————————————-

मुश्किल था

जुदा होना कोई मुश्किल नहीं था
मुश्किल था, तो तेरी यादों से पीछा छुड़ाना 
उन खतों को जलाना, जिसे मैं वर्षों से सहेज के रखी थी
उन यादों को अपने दिल से मिटाना, 
जिन्हें मैं अपने मन के तहखाने में कैद की थी
उन पलों को भुलाना, जिसमें तुम्हारे ना होने पे, 
वो तुम्हारे पास होने का मुझे एहसास कराते थे 
ज़ुदा होना मुश्किल न था
मुश्किल था, तो बस तेरे बिन फिर से मुस्कुराना 
फिर से गुनगुनाना 
और अपनी जिन्दगी फिर से जी पाना
                                  – Dilettante Pooja Mishra
————————————————————-

Love Poems Hindi 

तुम जो मेरी जिंदगी में आए

तुम जो मेरी जिंदगी में आए
जिन्दगी बदल सी गईं।
न जाने कब हसें थे
तुम चेहरे की मुस्कान बन गए।
में था मेरे साथ मेरा अकेलापन
जिन्दगी से दूर होने चला था 
पर जब से तुमने जो हमारा हाथ थामा
आसान हुआ खुद को संभाल पाना।
तुम्हारा साथ जो हरपल रहा
हर मुश्किल का सामना मे करता रहा।
सफ़लता की देवी तुम
तभी में खुद को संभाल पाया।।
– RC KUSHWAH
——————————————————-

Heart Touching Love Poetry In Hindi 

गजब ढा गया


तेरा मुस्कुराना
तेरा तिरछा देखना
तेरा चलना
तेरी नशीली आंखों का जादू
पतली कमर का जादू
तेरे बालों का लहराना
नागिन जैसी चोटी
हिरनी सी चाल
गदराया तन बदन
महकती खुशबू
मेहनत के पसीने की गंध
आप का संवरना सजना
मीठी मीठी बातें तेरी
नशीली नशीली आंखें तेरी
याद हर पल आती है
इन्हीं सब बातों को गौर से देख
ऐसा लगता है कि गज़ब ढह गया हो।
खान मनजीत भावड़िया मजीद
——————————————————

मोहब्बत हो गई हैं तुमसे

मोहब्बत हो गई है तुमसे
अब मुश्किल है खुद को संभाल पाना।
बात करने का
तुम्हारा वो प्यारा सा तरीका
न जाने कब
हमें भा गया। 
देखने का वो तरीका
और देखकर यूं शर्मा जाना
हाय कितना सुन्दर है ये
तुम में और हमारा यह रिश्ता प्यारा
वादा हैं मेरा
हरपल तुम्हारे साथ रहूंगा।
अगले जननम में भी
तुम्हें ही खुदा से मांग लाऊंगा।
जो दूर अगर हो गए हम
एक दुसरे से
तुम्हारी कसम
पूरी दुनिया छान मारूंगा।
बने हैं हम
एक दुसरे के लिए
सदा
तुम्हारा रहूंगा
मोहब्बत हो गई हैं तुमसे
अब खुद को न संभाल पाऊंगा
हाय कितना प्यारा है हमारा रिश्ता
इसे कभी न टूटने दूंगा
इसे कभी न टूटने दूंगा।।
– RC KUSHWAH
———————————————-

अब अगर आप यहां तक पहुंच गए हैं तो ज़रूर आपने हमारी सारी कविताएं पढ़ी होगी। और उनके गहरे अर्थ को समझें होंगे। 
तो कैसा लगा आपको हमारा यह Love Poetry In Hindi कविता संग्रह। हमें उम्मीद हैं आपने Hindi Love Poetry को पसन्द किया होगा और किसी न Hindi Love Poems को अपने प्यार तक पहुंचाया होगा।

» READ ALSO – Poetry In Hindi

Hindi Love Poetry से सबंधित कविताएं 

Spread the love

Leave a Comment