Hindiansh ब्लॉग में एक बार फिर आपका स्वागत हैं।
आज हम पढ़ेंगे दादी मां पर 10 लाइन। 10 lines on my grandmother in Hindi। आशा करता हूं आप सभी अपने दादा दादी के साथ रहते होंगे। ओर आप एक दादी का अपने पोते पोती के प्रति आखिर कितना प्यार होता है।
आज हम पढ़ेंगे दादी मां पर 10 लाइन। 10 lines on my grandmother in Hindi। आशा करता हूं आप सभी अपने दादा दादी के साथ रहते होंगे। ओर आप एक दादी का अपने पोते पोती के प्रति आखिर कितना प्यार होता है।
यह निबंध हमने class 1 class 2 class 3 class 4 class 5 class 6 class 7 class 8 class 9 class 10 class तक के विद्यार्थियो के लिए उपलब्ध करवाया है। ओर मुझे नहीं लगता है आपको इनसे बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियो को इस निबंध की अवश्यकता पड़ेगी।
10 lines on my grandmother in Hindi
- मेरी दादी का नाम सविता बाई है।
- मेरी दादी की उम्र लगभग 65वर्ष हैं।
- मेरे दादा दादी हमारे साथ अपने घर में रहते हैं।
- मेरी दादी का स्वभाव काफ़ी अच्छा व विनम्र हैं।
- मेरी दादी हमेशा घर के कामों में मेरी मम्मी का हाथ बताती हैं।
- मेरी दादी अब बूढ़ी हो चुकी हैं और वृद्ध महिलाओं की तरह दिखने लगी हैं।
- मेरी दादी को अपनी उम्र की दूसरी महिलाओं से बातें करना बहुत पसंद हैं।
- मेरी दादी मेरे घर के सदस्यों को हमेशा नयी नई बाते बताती हैं।
- मेरी दादी मेरे मम्मी पापा व हम सभी भाई बहनों के लिए अच्छी सलाहकार है।
- घर में कुछ गलती होने पर पापा की डांट से हमेशा मेरी दादी मुझे बचाती हैं।
Five lines on my grandmother in Hindi
- मेरी दादी को टेक्नोलोजी व विज्ञान की बातों में विश्वास नहीं है।
- परिवार के सदस्यों में यदि कोई बीमार हो जाएं तो मेरी दादी तंत्र मंत्र करने में हमेशा आगे रहती हैं।
- मेरी दादी मुझे कभी भी डांटती नहीं है। ओर मुझे बहुत प्यार से रखती हैं।
- मेरे साथ मज़ाक मस्ती में भी मेरी दादी कभी पिछे नहीं हटती है।
- मेरी दादी हमेशा मुझे अपने साथ रखती हैं।
Few lines on my grandmother in Hindi
- मेरी दादी मुझे रोज रोज नई नई कहानियां सुनाती है।
- मेरी दादी हमेशा मुझे खाना खिलाती हैं।
- मेरी दादी मुझे लॉरी सुनाकर मुझे सुलाती है।
- मेरी दादी मुझे पूराने ज़माने की बाते बताती हैं।
- मुझे हमेशा मेरी दादी नहलाती है और स्कूल के लिए तैयार करती है।
- मेरी दादी मुझे दूसरो के साथ प्यार से रहना सिखाती हैं।
- दादी मां हमेशा हम सभी भाई बहनों को सुबह जल्दी उठा देती हैं।
- मेरी दादी मां बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं।
- मेरी दादी को खाना बनाना बहुत पसंद है इसलिए वह और मम्मी मिलकर हमेशा नए नए पकवान बनाती है।
- मेरी दादी मां दुनिया की सबसे अच्छी दादी हैं
- मेरी दादी मां प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर भगवान की पूजा पाठ करती हैं।