Hindi kavita
हिंदी कविता – उम्र भर यही दुआ करता हूं
दिल की आवाज से ये बात बया करता हूं
जिंदगी में आप खुश रहें
मैं उम्र भर यही दुआ करता हूं
मत समझना इसको मेरी कोई चाल
मैं तो सिर्फ जानना चाहता हूं
आप के दिल का हाल
ऐसे ही आप को खुश देखता रहूं मैं तो हर साल
भूल से भी कभी न आए
आप से बिछड़ने का ख्याल
दिल की आवाज से ये बात बया करता हूं
जिंदगी में आप खुश रहें
मैं उम्र भर यही दुआ करता हूं
आंखो की नजरों से बात हो जाती है
दिन ढलते ही रात हो जाती है
जिंदगी के हारते ही मौत हो जाती है
आप हमसे मिले या न मिले
तस्वीर से आप की रोज मुलाकात हो जाती है
दिल की आवाज से ये बात बया करता हूं
जिंदगी में आप खुश रहें
मैं उम्र भर यही दुआ करता हूं
हमेशा आप खुश रहें कभी न पड़े
आप पर दुखों का साया
बड़े मन्नतों से मैंने आप जैसा यार पाया
धूप लगे आप को तो मैं बन जाऊं छाया
आंखों में ही नहीं मैंने आप को
अपने दिल के अंदर है बसाया
दिल की आवाज से ये बात बया करता हूं
जिंदगी में आप खुश रहें
मैं उम्र भर यही दुआ करता हूं
————————
कवि द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।
लेखक: Kuldeep Kumar Diwakar
इस हिंदी कविता – दुआ बेस्ट के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।
और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।
_________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com