सबसे अच्छी कविता |
सबसे अच्छी कविता
सबसे अच्छी कविता माँ की याद
पर याद तेरी बहुत आती हैं मां।।
हर पल तेरे बारें में सोचता रहता हूं।
तुझसे मिलने को तरस रहा हूं मै मां।।तेरे हाथ को वो खाना।
तेरी वो प्यारी सी डाट मां।।
प्यार से तेरा वो समझाना।
ओर मेरा रूठकर कहीं छिप जाना मां।।
भारतीय सैनिक पर कविता
खोया था जिन सुहगिनो ने अपनी सुहागो को
वो सुहागन कितनी रोती होगी ।
खोया था जिन माँ ने अपने लालो को
न जाने वो माँ कैसे सोती होगी।
खोया था जिन जनक ने अपने नंदन को,
वो जनक का सहारा कौन होगा।
खोया था जिन नंदन ने अपने जनक को,
उस नंदन का सहारा कौन होगा।
जोश प्रदान करने वाली सबसे अच्छी कविता
ओ सोच रहा क्या बैठा परिन्दे उड़ जा पंख पसार रे
बन सकता जब विश्व बिजेता क्यों ? बैठा मन मार रे
जोशीले पौरुष को हरा दे सिंकदर की औकात नहीं
कूद पड़ो मैदान ए जंग मे चिंता की कोई बात नहीं
चन्द्र किरण को रोक सके ऐसी कोई रात नहीं
शूरवीर को बांध सकी हिजड़ों की कभी जमात नहीं
मोबाइल पर सबसे अच्छी कविता
में मोबाइल हूं।
टेक्नोलॉजी ने मुझे बनाया है।।
अब चाहकर भी मुझे तुम खत्म नहीं कर सकते।
आखिर दीवाना जो बना दिया मैने तुम्हे ऐसे।।
लोगो के दिलो में मेने राज किया हैं।
मेरे बिना तुम अधूरे हो।।
यह मेने विश्वास दिलाया है।
अब दूर नहीं रह सकता कोई मुझसे।।
में काम ही करता हु ऐसे।
टाइम पास मैं करता।
__________
पुस्तकालय पर सबसे अच्छी कविता
इससे बेहतर कोई स्थान नहीं।
ज्ञान की जहां कोई कमी नहीं।।
यह है पुस्तकों का आलय।
जिसको कहते हैं हम पुस्तकालय।।
जानकारी यहां पूरी समाई।
पुस्तकों की ना कोई कमी।।
ज्ञान से है यह पूरा भरा।
पढ़ने का यहां सबकुछ पड़ा।।
अलग अलग पुस्तकें होती।
विद्यालय पर अच्छी कविता
ज्ञान का भंडार हैं जहां।
इससे बेहतर जगह है कहां।।
पुस्तकों की यहां कमी नहीं।
ज्ञान की जहां अल्पता नहीं।।
गुरु का साथ है यहां।
मेरा विद्यालय से बेहतर विद्यालय है कहांं।।
ज्ञान का मंदिर है ये।
मेरे लिए जन्नत है ये।।
दोस्तों का साथ यहां।
जिंदगी का आनंद यहां मिला।।
जीवन का लक्ष्य पर बेस्ट कविता
हर किसी के जीवन में,
होता है अपना लक्ष्य।
कोई पा लेता है मेहनत करके
तो कोई खो जाता है इस भीड़ में।।
हा छोटा हूं मैं अभी,
एक दिन बड़ा जरूर होऊंगा।
ठाना है अभी मैने मंजिल तक पहुंचना,
एक दिन इसे पाकर ही दम लूंगा।।
_________
किसान पर बेस्ट कविता
एक बूंद बूंद के लिए कभी है तरसता,
वह कोई ओर नहीं किसान है अपना
दुनिया का को जो पेट भरता
अपनी खुद कि न ध्यान रख पाता
पाल पोस्कर अपने बच्चों को
जो नेक इंसान बनाता
वह कोई ओर नहीं किसान है अपना।
अन्न का है ये जन्मदाता
कभी न कोई शिकायत करता
परेशानी सामने लाखो आती
पर ये डटकर मुकाबला उनका करता
कभी कोई छुट्टी नहीं
कभी कोई निश्चित समय नहीं
हमेशा यह अपना काम करता
__________
विज्ञान पर अच्छी कविता
विज्ञान का चमत्कार कुछ इस प्रकार हो रहा है,
ना सोचा हुआ काम भी हो रहा है।
कुछ भी नहीं है असंभव,
ये हमें विज्ञान बतला रहा है।
इंसान बदल रहा है,
बदल रही है दुनिया।
यह और कुछ नहीं,
हैं विज्ञान के चमत्कार।
किसी ने सोचा ना था कभी,
अधिक पढ़े …
_________
समय पर सबसे अच्छी कविता
समय बहुत बलवान है,
जीवन में इसका बहुत मोल।
जिसने नहीं किया समय पर समय का उपयोग,
दुनिया उसके लिए एक गोल।
सूर्य कभी न थका हरा,
हर रोज चांद निकलता।
दिन रात कभी न बदलते,
फिर क्यों तुम अपना काम कल पर टालते।
एक समय सारणी तुम बनाओ,
कभी न इसके खिलाफ जाओ।
_________
देश प्रेम पर अच्छी कविता
लौह पुरुष के जन्मदिवस पर,
प्रधान मंत्री जी ने यह थाना है।
भारत को फिर से एक करना है,
सर्वश्रेष्ठ इसको बनाना हैं।
हम सबको मिलकर करना होगा,
भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना होगा।
अपने भारत को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनाए।
किताब पर सबसे अच्छी कविता
पुस्तके है एक ऐसा उपहार,
जिस में समाया है पूरा संसार।
छोटी बड़ी यह होती,
पर इनमें रहता है ज्ञान का पूरा सार।
बचपन में ही इनसे मुलाकात हो जाती,
फिर कभी ना ये साथ छोडती।
जीवन भर ये साथ देती हमारा,
कभी नहीं छोड़ती है किसी का सहारा
________
pubg पर कविता
Pubg है भाई pubg हैं,
ऐसा मत कहना भाई, यही सबसे बड़ी एक गलती है।
माना हर कोई खेलता है हर किसी गेम को,
पर तुम मत करते रह जाना pubg pubg
थोड़ा अपने कैरियर पर भी ध्यान दे लेना,
नहीं तो करते रह जाओगे लो.. सब्जी सब्जी।
कोरोना पर अच्छी कविता
सबके मन एक डर जो लाया।
जो भी इसकी चपेट में आया,
सबको इसने अपना कहर दिखाया।कितनी सुन्दर थी ना ये दुनिया,
सबको प्यारी थी ये दुनिया।सब थे अपने काम में व्यस्त,
कोई न था पुरी तरह स्वस्थ।
प्रेम पर सबसे अच्छी कविता
मेरी दास्तां कुछ यूं हैं…
हमारी उम्र से कहीं ज्यादा हमारी मोहब्बत थी।
मेरा पड़ोसी की शादी में जाना…
और उनका मुझे यूं देखना |
जाति से हम ब्राह्मण हैं,
शादी में जलसे भी उसी के हिसाब से हैं !
सभी के कोल्ड्रिंक आना और मेरे तक पहुंचने से पहले खत्म हो
जाना।
उनका मेरी तरफ अब ऐसे देखना…
और कोल्ड्रिंक ना आना मुझे गुस्सा दिला रहा था |
Aapki sabhi poem bahut hi excellent hai
bahut badhiya kavitayen hen
ha
Thank you
Wonderful article! We are linking to this particularly great content on our website.
Keep up the great writing.