मेरा परिवार पर 10 लाइन। 10 lines on my family in Hindi

Reading Time: 3 minutes

हैलो दोस्तों क्या आपको भी आपके परिवार के बारे में कुछ लिखना हैं और आपको इसमें मदद चाहिए , तो हो जाइये निश्चिंत आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं  मेरा परिवार पर 10 लाइन। 10 Lines On My Family In Hindi।

कृपया इस पोस्ट में दी गयी सभी लाइनों का अध्ययन करें और फिर अपना गृहकार्य करें जिससे की आप सबसे अच्छी पंक्तियों का चुनाव कर सकें।

यह 10 लाइन निबंध हमने कक्षाओं  Class 2 Class 3 Class 4 Class 5 Class 6 व दूसरे सभी विद्यार्थियो के लिए लिखा है

मेरा परिवार पर 10 लाइन class 5
मेरा परिवार पर 10 लाइन 

मेरा परिवार पर 10 लाइन Class 1, Class 2, Class 3, Class 4। 10 Lines On My Family In Hindi

  1. मेरे परिवार में हम कुल 6 सदस्य हैं
  2. मेरे परिवार के सदस्यों में दादा दादी पापा मम्मी व हम 2 भाई हैं।
  3. हमारा परिवार संयुक्त परिवार हैं।
  4. मेरे पापा बैंक में काम करते हैं, ओर दादा जी हाल ही में शिक्षक के पद से रिटायर हुए हैं।
  5. मेरी मां व दादी दोनों गृहिणी हैं।
  6. हर काम में हम सब मिलकर हमेशा एक दूसरे का हाथ बटाते हैं।
  7. मेरा पुरा परिवार शहर में एक बड़े से घर में रहते है।
  8. स्कूल की छुट्टियां लगने पर हम पूरे परिवार के साथ घूमने जाते है।
  9. छुट्टियों में हम अपनें गांव भी जाते हैं, जहां खूब मज़े करते हैं।
  10. गांव में हमारे पास खेती भी जहां हम खेतों में हम छुट्टियों का खूब लुप्त उठाते हैं।

5 Sentences About My Family In Hindi

  1. मेरा पुरा परिवार मिलजुलकर एक साथ रहता है।
  2. में और मेरा छोटा भाई दोनो एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं
  3. मेरा छोटा भाई दूसरी कक्षा व में पांचवी कक्षा में पढ़ता हूं।
  4. में मेरे छोटे भाई से 4 वर्ष बड़ा हूं।
  5. मेरा पुरा परिवार साथ मिलकर खाना खाते हैं।

मेरा परिवार पर 10 लाइन Class 5, Class 6

  1. मेरा परिवार सबसे अच्छा परिवार है।
  2. हम सभी बहुत ख़ुशी से रहते हैं।
  3. जब मेरे पापा सहित सभी के पास खाली समय होता है तब हम सब मिलकर कई प्रकार के खेल खेलते है।
  4. मेरे परिवार के सभी सदस्य हमेशा दूसरे लोगों की मदद करने में तत्पर रहते है।
  5. मेरे परिवार में कुल 7 लोग हैं।
  6. मेरा परिवार सुखी परिवार हैं।
  7. मेरे परिवार में, मेरा भाई, मैं, मेरी बहन, मेरे माता पिता और दादा दादी हैं।
  8. मेरे परिवार के सभी व्यक्ती बहुत मेहनती हैं।
  9. मेरे परिवार में सबसे बड़े मेरे दादाजी हैं।
  10. मेरे परिवार में सबसे छोटा मैं ही हूं।
  11. मेरा पूरा परिवार गांव में ही रहता हैं।
  12. मेरा परिवार किसान परिवार हैं।
  13. मेरा परिवार मुझे बहुत प्यारा है।

दोस्तों केसी लगी आपको मेरा परिवार पर 10 लाईन निबंध हिंदी में। हमें उम्मीद हे आपको यह पंक्तियाँ पसंद आई होगी. इन वाक्यों को अपने परिवार के सदस्यों तक अवश्य पहुंचाए और हमें अपने विचार बताना न भूलें।

Also read-

Spread the love

Leave a Comment