अगर मैं गांव का सरपंच होता हिंदी निबंध agar me sarpanch hota nibandh

Reading Time: 5 minutes

अगर मैं गांव का सरपंच होता- हिंदी निबंध

Content-

सरपंच के बारे में
सरपंच के कार्य
अगर मैं सरपंच होता

  •      मेरे द्वारा किए जाने वाले कार्य
  •      मेरे द्वारा न किए जाने वाले कार्य

दोस्तों, स्कूलों या परीक्षाओं में अक्सर पूछ लिया जाता है कि अगर आप सरपंच होते तो क्या-क्या करते । या इस पर निबंध लिखिए। छोटे-छोटे बच्चे इसे अच्छे से समझ नहीं पाते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं। एक ऐसा निबंध जो कि आपकी भाषण देने में हेल्प कर सकता है। परीक्षा में निबंध लिखने के लिए परीक्षा से पहले आप इसे पढ़ भी सकते हैं। इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे कि अगर मैं सरपंच होता तो क्या-क्या करता

सरपंच के बारे में

हमारे सम्पुर्ण लोकतांत्रिक देश भारत में हर स्तर पर अपनी-अपनी सरकार होती है। जिनका काम भी अलग-अलग  बांटा गया है। इसी को मध्य नजर रखते हुए ग्रामीण स्तर पर भी एक-एक पंचायत का गठन किया गया है। प्रत्येक पंचायत में एक अलग-अलग सरपंच की नियुक्ति होती है। जिनके अपने अलग कार्य होते हैं।

किसी-किसी पंचायत के अंदर छोटा गांव होने के कारण उसमें दो या तीन गांवों को शामिल कर दिया जाता है। इसी आधार पर भारत में लगभग 2,5000 ग्राम पंचायतें है।

सरपंच का चुनाव

हर ग्राम पंचायत में सरपंच के चुनाव प्रति 5 वर्षों में कराए जाते हैं। सरपंच का उम्मीदवार बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है। और व्यक्ति का निवास ग्राम पंचायत के अंतर्गत होना आवश्यक है।

अगर मैं सरपंच होता

मेरे द्वारा किए जाने वाले कार्य

अगर मुझे अपने गांव की एक सरपंच के तौर पर सेवा करने का मौका मिलता है, तो मैं ऐसे अनेक कार्य करूंगा जिन्हें प्रत्येक सरपंच के द्वारा नहीं करवाए जाते हैं। 

जैसे

(1) लोगों की माँगआवश्यकता को जिला स्तर या विधायक के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाऊंगा। जिन्हे सुलझाने के लिए मुझे ऊंचे लेवल की आवश्यकता पड़ेगी।

(2) नियमित समय अनुसार गांव के विभिन्न मोहल्ले के मेंबर की बैठक बुलाता और उनके मोहल्ले की समस्याओं तथा परेशानियों को जानने का प्रयास करता। जिससे कि मैं उन्हें सुलझा पाता। 

(3) गांव में फैलने वाली गंदगी पर विशेषकर ध्यान देता और सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करता। जिससे कि गंदगी न फैले। कचरे को कहीं फेंकने के लिए कर्मचारियों से उनका कहीं प्रबंधन करवाता।

(4) गांव में कभी बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं होने देता। हमेशा कोई भी बिजली की परेशानी होने पर बिजली विभाग को तुरंत सूचित करता। 

(5) शिक्षा के क्षेत्र में गांव को उन्नत बनाने के लिए विद्यालय निर्माण की मांग करता। और यदि विद्यालय पहले से होगा तो उसकी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने का प्रयत्न करता।विद्यार्थियों को कोई परेशानी होने पर तुरंत कलेक्टर तक शिकायत करता और उन्हें सुलझाने का प्रयास करता है।

(6) सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय और ग्रामीण स्तर पर घोषित की जाने वाली योजनाओं को प्रत्येक मोहल्ले के मेंबर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता।

(7) गांव में पानी की समस्या होने पर तुरंत कोई उचित कदम उठाता। क्योंकि पानी हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। सरकारी कुएं व बोरवेल लगवा कर सरकारी नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का प्रबंध करवाता।

(8) ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक से ज्यादा गांव आने पर उन दूसरे गांव का नियमित निरीक्षण करता और इन लोगों की परेशानीयो और समस्याओं को कर्मचारियों के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करता।

(9) क्योंकि एक सरपंच होने के के नाते गांव में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े को वही सुलझाने का प्रयास करता क्योंकि गांव में छोटी-मोटी बातों पर झगड़े होते रहते हैं।

(10) कृषिप्रधान गांव होने के कारण किसानों की समस्या का हमेशा जांच परख करता। और उन्हें सुलझाने के लिए उस क्षेत्र से संबंधित लोगों से संपर्क करता। जैसे खाद-बीज इल्ली या फसली बीमारियों की किसानों को बड़ी समस्या है। 

(11) लोगों की मुझसे रहने वाले आशाओं पर हमेशा खरा उतरता।

मेरे द्वारा न किए जाने वाले कार्य

  • आमतौर पर ग्रामीण लोगों की समस्या पर कम ध्यान दिया जाता है। लेकिन मैं इनकी समस्या सुलझाने के लिए हमेशा तैयार रहता।
  • कभी किसी सरकारी कार्य को करवाने के लिए लोगों से रिश्वत नहीं लेता। और सरकार द्वारा दी जाने वाली तनख्वाह मैं खुश रहता।
  • कभी अपने काम से काम नहीं रखता। और लोगों को किसी काम को करवाने के लिए इंतजार नहीं करवाता।

निष्कर्ष

अगर मैं अपने गांव का सरपंच बनता हूं, तो सिर्फ 5 वर्ष में अपने गांव को स्मार्ट विलेज बना दूंगा। चाहे दोबारा मुझे सरपंच चुना जाए या नहीं। ऐसे और भी छोटे-मोटे अनेक कार्य होते हैं। जिन्हें मैं यहां बता नहीं पाया हूं।

स्मार्ट बनेगा गांव तभी तो डिजिटल बनेगा इंडिया ’

                              ***

आपके विचार हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है इसलिए comment करके हमें इस निबंध के बारे अपने विचार जरूर बताएं।
                                   🙏🙏🙏

Spread the love

Leave a Comment