हम दीवाने परवानों के कविता। Hum diwane parwanon ke Kavita

Reading Time: 2 minutes

कविता : हम दीवाने परवानों के…

 हम दीवाने परवानों के
 महकी बस्ती में रहते हैं 
ना जाने कब हम उठ जाएं
 उठ करके धूम मचा दे हम
 ना जाने कब हम सो जाएं 
सो करके आज मिटा दे हम
 जंगल में जो यह आग लगी
 इसमें जल करके खाक हुए
 आसानी से बन मिट्टी के
 मिट बन हम राख हुए
 कुछ गलत लिखा कुछ गलत पढा
 कुछ गलती से ही गलत हुआ
 उस गलती के गलियारे में
डूबी कश्ती में बैठे हैं
 हम दीवाने परवानों क
महकी बस्ती में रहते हैं

  ~ प्रशांत मिश्रा ‘रवि जी’

कवि द्वारा इस गीत को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

Name : प्रशांत मिश्रा

आशा करते हैं आपको यह कविता पसंद आईं होंगी। ओर आपको अच्छी लगी होगी।

अब बस आपसे एक ही निवेदन हैं कि इस कविता के बारे में अपने विचार comment करके बताएं व अपने दोस्तों, साथियो के साथ, निचे दिख रहें share बटन की सहायता से अवश्य पहुंचाए।

और hindiansh को विजिट करते रहें।  

___________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com

Leave a Comment