समय पर कविता हिंदी में Samay Par Kavita In Hindi

Reading Time: 2 minutes

समय पर कविता हिंदी में

समय एक ऐसी चीज़ जो ना तो कभी किसी के लिए रुकता हैं और ना ही इसे कोई रोक सकता हैं. फिर चाहे व्यक्ति कितना ही अमीर या गरीब क्यों न हो , सबके लिए सम्मान हैं।  
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं समय पर कविता।  कविता पढ़ने के पश्चात कमेंट के माध्यंम से हमें अपने विचार बताना न भूलें 
समय का महत्व पर कविता
समय पर कविता

कविता: समय

समय कहता मैं तुम्हारे साथ हूँ
समय की चाल निरन्तर चलती है
यह पल में अनेक रूप बदलता
दुख दर्द और सुख का साथी बनता
रोज अपने नए रंग, रूप दिखाता
सब इसकी मर्जी से चलता 
अपना हर पल का महत्व बताता
ये कभी रुकता नहीँ थकता नहीँ
बस निरतंर ही चलता जाता हूँ
इसके महत्व को अगर समझोगे
जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करोगे
सारे काम समय पर ही होते
चाहे हम कितने भी उत्त्सुक हो
होगा काम समय पर ही
इसलिए समय के महत्व को समझे
समय कहता मैं तुम्हारे साथ हूँ
स्वरचित
– पूनम गुप्ता
कवयित्री द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवयित्री ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

कवयित्री-  पूनम गुप्ता
मध्यप्रदेश भोपाल


इस कविता के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।
और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  
_________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com
आप विद्यार्थी हैं तो इन्हें ज़रूर पढ़े ;

Spread the love

Leave a Comment