आखिर इंग्लिश ने तो अपना डंका बजा ही दिया है। और विश्व भर में अपनी पहचान बना ली है। अब आपकी बारी है इस डंके के साथ मौज करने व अपने आप को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने व अपने लिए अवसर पैदा करने की।
पर समस्या उन लोगों के सामने आती हैं। जो अंग्रेजी बोलने वाले माहौल में रहे ही नहीं हैं। इंग्लिश सीखना तो उनके लिए अति महत्वपूर्ण है।
हम सब जानते हैं कि इंग्लिश सीखने के लिए वर्ड मीनिंग याद करना अत्यंत आवश्यक है। और इस पोस्ट में हम जानेंगे वर्ड मीनिंग याद कैसे करें।
वर्ड मीनिंग याद कैसे करें। word meaning yad kese karen
जरा यह मीनिंग पढ़िए है
- Come आना
- Go जाना
- Eat खाना
- run दौड़ना
- Attractive आकर्षण
- sleep सोना
- tribal आदिवासी
- book किताब
- wake up उठाना
- counterattack पलटवार
- buy खरीदना
- ruppet कठपुतली
- talk बोलना
अब आप यह बताइए कि आपको इसमें से कितने वर्ड पहले से आते थे मुझे लगता है लगभग 70 प्रतिशत meaning आप पहले से ही जानते होंगे।
अब मैं यह पूछना चाहूंगा कि क्या आप इन मीनिंग को जन्म से ही जानते हैं नहीं ना, तो आखिर आपने इन्हें कब जाना? कैसे जाना? जरूर आपने इन्हें कहीं सुना होगा कहीं आपको किसी शब्द की आवश्यकता पड़ी होगी। तब आपने इन्हें समझा होगा।
कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि आप एक निश्चित समय के लिए बैठकर वर्ड मीनिंग को याद नहीं कर सकते हैं। आपको धीरे-धीरे प्रयास करना होगा और आप धीरे-धीरे सीखते चले जाएंगे।
मीनिंग को याद करने के लिए daily का एक रूटिंग बनाएं कि मुझे इतने मिनट रोज याद करने हैं। और याद डायरेक्ट नहीं रोज इंग्लिश किताब को पढ़ने के दौरान जब मीनिंग आते हैं तब उनके अर्थ को ढूंढें। इससे आप इन चीजों को अच्छे से सीख पाते हैं।
अब जब आप एक बार उनके मीनिंग चेक करेंगे तो जरूरी नहीं कि आप उसको एक ही बार में याद कर पाएंगे इसलिए दोबारा उन शब्दों के मीनिंग को वापस भी देखें और उन्हें लिखने का प्रयास भी करें।
सबसे पहले आप अपने आसपास के वातावरण में उपलब्ध, वस्तुओं के घर में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के नामों को अंग्रेजी में जाने।
जब आपके अंग्रेजी के शिक्षक आप को पढ़ा रहे हो तब आने वाले शब्दों को आप तुरंत अपने शिक्षक से पूछे। जिससे कि आप इन शब्दों के अर्थ को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
जब भी आप कोई कार्य कर रहे हो या कुछ बातचीत कर रहे हो तो कोशिश करो कि उन बातों को आप अंग्रेजी में बोल सकें। अगर आप प्रयास करते हैं तो वैसे ही आप कुछ ना कुछ नए सीखेंगे।
यदि कोई गलती होती है या वाक्य बनाने के दौरान किसी शब्द को याद नहीं कर पा रहे हैं तो इस दौरान अपने साथियों की मदद ले। उनसे पूछने का प्रयास करें। अगर आप किसी शब्द को गलत भी बोल देते हैं। तो दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है। याद रखें..
“””” असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है “”””
यह भी पढ़े- english word meaning याद करने के तरीके
जब भी आप किसी वर्ड को सीखते हैं तो उस वर्ड से रिलेटेड करके नए-नए वाक्य बनाएं और उनका अधिक से अधिक उपयोग करें।
जैसे निम्न शब्द देखें
- Tommarow कल
वाक्य:- में कल ताजमहल देखने जाऊंगा
I will go to see the Taj Mahal tomorrow
- Book किताब
वाक्य:- कृपया मुझे अपनी किताब दें
Please give me your book
- Family परिवार
वाक्य:- मै अपने परिवार के साथ रहता हूं।
I live with my family
- Run दौड़ना
We should run every day
अगर आप छोटी कक्षा में है तो यह आपके लिए काफी सही समय है। क्योंकि इस बार आपके पास खूब समय होता है। और परीक्षा का भी कोई बोझ नहीं होता हैं।
निष्कर्ष
हमारे द्वारा लिखी गई वर्ड मीनिंग याद कैसे करें पॉइंट्स में हमने कई महत्वपूर्ण चीजों को बताने का प्रयास किया है। जिनके माध्यम से हर कोई अपनी इंग्लिश को मजबूत कर सकता है।
आप भी इन बातों का ध्यान रखें और धीरे-धीरे सीखते जाए।
अगर आप कुछ ओर महत्वूर्ण तरीको के बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करें।
ओर हमें अपने महत्वूर्ण विचार बताना न भूलें
🙏🙏🙏