जिंदगी में ज्यादा नहीं तो कम से कम एक बार तो आप मेला घूमने गए ही होंगे। और खूब खरीदारी भी की होगी। मेले में घूमने का आनंद तो आपने अवश्य उठाया होगा।
आज हम पढेंगे मेला पर 10 लाइन। हमने class 1 class 2 class 3 class 4 class 5 class 6 class 7 class 8 class 9 class 10 व दूसरे सभी विद्यार्थियो के लिए लिखीं है।
मेला पर 10 लाइन निबंध। 10 Lines On Fair in Hindi
- किसी स्थान पर सामुहिक रूप से किसी निश्चित समय के अंतराल में लगने वाली दुकानों को हम मेला कहते हैं। जहां हर प्रकार का आनंद और जिंदगी का लुप्त उठाया जा सकता हैं।
- मेले में हमे हर प्रकार की वस्तु या सामग्री मिलती है।
- मेले मे हर प्रकार की वस्तुओं की कीमत दूसरी दुकानों के मुकाबले सस्ती होती हैं।
- मेले में घूमने में बहुत मजा आता है।
- मेला कई प्रकार का होता हैं जैसे खेल मेला बाल मेला पुस्तक मेला पशु मेला इत्यादि।
- मेले में में दुकानों पर अलग-अलग प्रकार की खिलौने मिठाईयां वस्तुएं देखने को मिलती है।
- आमतौर पर मेला एक दिवसीय दो दिवसीय या कई महीनों तक लगता है।
- आमतौर पर मेला वर्ष में एक बार लगता है।
- छोटे से लेकर बड़े तक हर व्यक्ति मेले में घूम कर खूब लुप्त उठाता है।
- मेले में छोटे-बड़े झूलों में बैठकर चलने से बहुत आनंद प्राप्त होता है।
एक बार अवश्य पढ़ें –
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह मेला पर 10 लाइन। आशा करते हैं आप इन सभी 1O लाइनों की सहायता से आप अपना गृहकार्य बड़ी आसानी से कर पाए होंगे.
अंत आपसे यही उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के बारें में हमें अपने विचार कमेंट करके अवश्य बताएं.