मेरे विद्यालय पर 10 लाइन निबंध

Reading Time: 2 minutes

हैलो दोस्तो आज फिर आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। इस पोस्ट में आप जानेंगे मेरे विद्यालय पर 10 वाक्य निबंध जो कि बहुत ही आसान ओर बेहतर points में समाया हुआ है। यह एक छोटा सा निबंध हैैै।  

मेरे विद्यालय पर 10 लाइन निबंध Mere Vidhyalaya Par 10 Lines

  1. मेरे विद्यालय का नाम दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर है जो कि आसपास के सभी गावों मै प्रसिद्ध हैं
  2. मेरे विद्यालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पढ़ाई से लेकर यहां खेलकूद व दूसरे कार्यक्रमों पर भी ध्यान दिया जाता 
  3. यहां कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं उपस्थिति हैं। हर प्रकार की पढ़ाई करी जा सकती है। और सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था है
  4. यहां ऑफिस, प्राचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष के साथ एक बड़ा सा पुस्तकालय भी उपलब्ध है जहां से विद्यार्थी कभी भी कोई भी पुस्तक पढ़ने के लिए उपयोग कर सकते हैं
  5. मेरे विद्यालय में लगभग सभी विषयों को पढ़ाया जाता है जिनके लिए अलग अलग शिक्षक मौजूद 
  6. मेरे विद्यालय परिसर में गार्डन में कई प्रकार के फूल लगे हुए हैं, जिनसे यह बहुत सुंदर लगता हैै।
  7. यहां हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम की पढ़ाई कराई जाती है। और यहां उपस्थिति सभी शिक्षक गण बहुत अनुभवी 
  8. मेरे विद्यालय में आस – पड़ोस के गाव के विद्यार्थी भी पढ़ने आते है।
  9. यहां आधुनिक शिक्षा पर मुख्य तौर पर जोर दिया जाता है। बायो, केमिस्ट्री से लेकर फिजिक्स ओर कंप्यूटर लेब तक कि सुविधा हैै।
  10. मेरा यह विद्यालय सबसे बेस्ट विद्यालय है और मुझे  हमेशा इसपर गर्व रहेगा

तो कैसे लगे आपको हमारे द्वारा चुने गए मेरे विद्यालय पर 10 लाइन। हमने यहां कुछ चुनिंदा ओर बेहतर points को बताया है। आशा करता हूं आपको ये 10 lines पसंद आई होगी ओर comment करके हमें अपने विचार बताना न भूलें।

Spread the love

Leave a Comment