मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन 10 lines on my friends in Hindi

Reading Time: 3 minutes

मेरे दोस्त पर 10 लाइन। 10 lines on my friends in Hindi

Content
1. दोस्त पर 10 लाइन
2. मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन

हर व्यक्ति के जीवन में उसकी मुलाकातें कई लोगो से होती है। कइयों से बिछड़ जाते है तो कई हमारे बहुत करीबी मित्र बन जातें है। 
हर व्यक्ति के जीवन में मित्र/दोस्त का होना अत्यंत आवश्यक है। जिससे वह अपनी बातें share कर सकता हो या जिसके साथ अपने दुख दर्द साझा कर सकता हों।


आज हम लेकर आए हैं मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन 10 lines on friends in Hindi।
इसे पढ़ने के बाद हमें अपने विचार अवश्य बताएं।

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन


  • दोस्त पर 10 लाइन dost par 10 line.

  1. हमारें जीवन में दोस्त का होना बहुत आवश्यक है।
  2. दोस्त के बिना हमारी जिंदगी लगभग अधूरी सी हैं।
  3. दोस्त चाहें हम किसी भी मुश्किल में क्यों न हों हमेशा हमारा साथ देता हैं।
  4. दोस्त वो अमानत होती है जो जिंदगी में चाहें कितनी ही मुश्किलें क्यों न हों उन्हें सुलझाने में हमारी मदद करता है।
  5. दोस्त वो होता है जो अपने साथी के उदास होने पर उसको हंसा देता है। 
  6. दोस्त हमें अपने जीवन में मिलने वाला वह धन है जिसे कभी खरीदा नही जा सकता। यह सिर्फ अपनी बातों से और व्यवहार से प्राप्त किया जा सकता हैं।
  7. मुश्किल वक्त में चाहे कोई साथ दे या न दे लेकिन एक दोस्त हमेशा साथ देता है।
  8. हमें दोस्त अपने स्कूल कॉलेज किसी समुदाय या समाज में जब हम समझ पकड़ लेते हैं तब मिलते हैं।
  9. अपने दोस्तों से दोस्ती उनके साथ बिताए वो लम्हें उनसे किया हुआ लड़ाई झगड़ा और एक दुसरे को गुस्से से कुछ भी कहना ओर फिर एक हो जाना जैसी बातों को कोई नहीं भुला सकता हैं।
  10. दोस्तों के साथ घूमने फिरने में, नाचने कूदने में, दौड़ भाग करने में या एक दूसरे का मजाक उड़ाने में जो मज़ा आता है उसे कही भी प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
जरुर पढ़े: 

  • मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन/ वाक्य

  1. मेरे दोस्त का नाम अ ब स हैं।
  2. मेरा दोस्त मेरे गांव में मेरे घर के पास में ही रहता है।
  3. में और मेरा दोस्त एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
  4. मेरे दोस्त की उम्र 14 वर्ष हैं। जो की लगभग मेरी ही उम्र का हैं।
  5. मेरा दोस्त को घूमने का बहुत शोक हैं। और वह बड़ा होकर एक आईएएस अफसर बनना चाहता है।
  6. मेरा दोस्त पढ़ने में काफ़ी अच्छा है और काफी होशियार भी है
  7. में और मेरा दोस्त साथ में विद्यालय जाते जाते हैं और वापस साथ में घर लौटते हैं।
  8. मेरा दोस्त हमेशा मेरा साथ देता है और में भी हर मुश्किल में उसकी मदद करता हूं।
  9. मेरे दोस्त के पिता का नाम क ख ग हैं। जिनकी बैंक में नौकरी है।
  10. मेरा दोस्त मेरा सबसे अच्छा मित्र हैं। ओर उसकी जगह कभी कोई नही ले सकता हैं

आप विद्यार्थी हैं तो इन्हें ज़रूर पढ़े ;

Leave a Comment