मेरा मित्र पर निबंध 10 लाइन। Mera Mitra Par Nibandh 10 lines in Hindi

Reading Time: 3 minutes

Hindiansh वेबसाइट में एक बार फिर आपका स्वागत हैं।  आज हम आपके लिए लेकर आये हैं मेरा मित्र पर निबंध 10 lines।  इसके साथ ही हमने आपके लिए 20 लाइन और 5 लाइन भी उपलब्ध करवाई हैं। 
इन वाक्यों का प्रयोग आप अपने गृहकार्य को करने के लिए कर सकते हैं। 
आप एक बार इन सभी वाक्यों को पढ़े और फिर अपने गृहकार्य को करने के लिए बेस्ट वाक्यों का चुनाव करें जिससे की आपका होमवर्क सबसे अच्छा दिखें। 
यदि आप लिखना चाहते हैं प्रिय मित्र पर 10  लाइन तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें 
मेरा मित्र हिंदी में 20 लाइन/ 5 lines
मेरा मित्र पर निबंध 10 lines

मेरा मित्र पर निबंध 10 lines 

  1. मेरे मित्र का नेम अभिषेक हैं।
  2. अभिषेक मेरा सच्चा मित्र हैं।
  3. मेरा दोस्त मेरी ही कक्षा में पढ़ता है।
  4. मेरे दोस्त का घर मेरे घर के पास में ही है।
  5. में और मेरा दोस्त हमेशा साथ में रहते हैं।
  6. मेरे दोस्त के पापा एक बैंक में मैनेजर हैं।
  7. मेरा मित्र हमेशा मेरी मदद करता है।
  8. मेरा मित्र पढ़ने में काफ़ी अच्छा है।
  9. मेरा मित्र दयालु स्वभाव का हैं।
  10. मेरा व मेरे मित्र का सपना बड़ा होकर डॉक्टर बनना हैं।

मेरा मित्र पर निबंध 5 lines 

  1. मेरा मित्र राहुल हैं। राहुल मेरा सच्चा मित्र हैं।
  2. राहुल और में दोनो एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
  3. मेरा मित्र हर मुश्किल में मेरा साथ देता हैं। और मेरी मदद करता है।
  4. मेरा मित्र व में हमेशा स्कूल साथ जातें हैं और साथ में घर लोटते हैं। 
  5. में भगवान से प्रार्थना करता हूं की मेरे मित्र जैसा मित्र सभी को मिलें।

मेरा मित्र हिंदी में 20 लाइन  

  1. मेरे मित्र का नाम सत्यम हैं।
  2. मेरा मित्र क्लास 8th का छात्र है।
  3. मेरे मित्र का घर पड़ोस के दुसरे गांव में हैं।
  4. हम दोनो की मित्रता बहुत अच्छी है।
  5. मेरे दोस्त के पिताजी गांव के एक विद्यालय में शिक्षक हैं।
  6. मेरा मित्र मेरे ही विद्यालय में पढ़ता है।
  7. मेरा मित्र पढ़ने के लिए प्रतिदिन cycle से मेरे गांव आता हैं।
  8. मेरे मित्र के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं. 
  9. मेरा दोस्त बहुत दयालु हैं 
  10. मेरा मित्र पढ़ने में बहुत अच्छा है।
  11. मेरा मित्र मुझसे से एक वर्ष बड़ा है।
  12. मेरे दोस्त का जन्म 2003 में हुआ था जबकि मेरा 2004 में।
  13. वह बड़ा होकर मेरी ही तरह इंजीनियर बनना चाहता है।
  14. हम दिनभर साथ ही रहते हैं।
  15. वह मुझे अपनी हर बात बताता है।
  16. मेरे मित्र को घूमना बहुत पसन्द है।
  17. मेरा दोस्त खेलने में बहुत अच्छा है।
  18. मेरा मित्र हमेशा सच बोलता है।
  19. मेरा मित्र कभी किसी गलत कामों में ध्यान नहीं देता हैं।
  20. मे चहता हूं मेरे दोस्त समान दोस्त सभी को मिलें।
 
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह मेरा मित्र पर 10 लाइन। आशा करते हैं आप इन सभी 15 लाइनों की सहायता से आप अपना गृहकार्य बड़ी आसानी से कर पाए होंगे. 
अंत आपसे यही उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के बारें में हमें अपने विचार कमेंट करके अवश्य बताएं. 

Leave a Comment