पहली मुलाकात पर कविता Pahli Mulakat Par Kavita in Hindi

Reading Time: 2 minutes

pahli mulakat par kavita
पहली मुलाकात पर कविता

पहली मुलाकात पर कविता

जब पहली मुलाकात हुई
प्यारी प्यारी सी बात हुई
आंखें दो से चार हुई
कुछ कहने को लाचार हुई
सुन  मेरी जान गत वर्ष वह आज ही का दिन था

जब सुबह-सुबह तुम तैयार हुए
मिलने को हमसे बेकरार हुए
आए थे हम को अपने दिल में बसाने
फिर लौट कैसे जाते बिना प्यार हुए,
सुन मेरी जान गत वर्ष वह आज ही का दिन था

जब निकल पड़े ठंड में ही उस दिन मेरे लिए
तुम मिले थे उस दिन थोड़े से शह मे थोड़े से हंसते खिलखिलाते चेहरे लिए
मैं भी आई थी  तुमसे मिलने ओ महबूब सिर्फ तेरे लिए
  उसी मुलाकात के बाद ही तो हमने थे साथ सात फेरे लिए 
सुन मेरी जान गत वर्ष वह आज ही का दिन था।


तू मेरा है मैं हूं तेरी न हमें पता था ना किसी को पता था जग में,
तुम बैठे समोसे से ले रहे थे चाय की चुस्कियां मेरे लिए पानी आया था मग में,
बैठे सोच रहे थे कह दो दिल की दास्तां,
तब कह ना सके, फिर छुपा कर दिल का हाल सुनाया था अंगूठी के नग में,
सुन मेरी जान गत वर्ष वह आज ही का दिन था ।
 
पहली ही नजर में तेरी आंखों में प्यार था
तुम हां कह चुके थे बस मेरी हां का इंतजार था
जवाब मेरा बाकी था लौट चले थे घर अपने
बताओ ना मेरे सनम मेरे रिप्लाई  सुनने  को दिल कितना बेकरार था
सुन मेरी जान गत वर्ष वह आज ही का दिन था ।
—————

कवियत्री द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवियत्री ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

कवियत्री: Shilpa Choudhary

इस  पहली मुलाकात पर कविता के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।

और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  

_________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com


Leave a Comment