जीत पर हिंदी कविता – विश्वास जीत का

Reading Time: 3 minutes

हिंदी कविता
जीत पर हिंदी कविता


जीवन मुश्किलों से भरा है और मुश्किलों से जितना वह कठिन सफर है जिसमें चलकर ही हम नहीं मंजिलों को पा सकते हैं यह विश्वास के एक दिन हम सारी मुश्किलों को पार करके जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होंगे हमें आगे बढ़ता है यह कविता इस विश्वास की ओर रेखांकित करती है असंभव कुछ नहीं है जो है सब संभव है प्राप्त है मगर मकर संघर्ष के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं इस पोस्ट में हम आपके लिए जीत पर हिंदी कविता लेकर आये हैं। पढ़ने के बाद अपने विचार हमें अवश्य बताएं। 

जीत पर हिंदी कविता

मुश्किलों की राह में तू
आस रखना सीख ले 
मंजिले मिल जाएंगी
विश्वास रखना सीख ले
 मन में नए भाव रख 
,घोंसलों का ख्याल रख 
एक दिन महल बन जाएगा 
तू ईट रखना सीख ले 
तू दुखियों का उपचार कर,
 पपियो का संघार कर 
निकल अपनी राह पर
 तू जगत का कल्याण कर 
काली अंधेरी रात हो 
और हौसलों का साथ हो
हिम्मत से अपनी राह के 
चुभते हुए कांटे हटा
हो राह पर कांटे अनेक 
चलना पथिक का काम हो
 हर कटीली राह पर तू
 घास रखना सीख ले
है हौसलों की दौड़ में 
थकना मना रुकना मना
तू हर कदम के साथ में 
कदम मिलाना सीख ले
आशाओं का दामन उठा 
उम्मीद की कश्ती चला
तू हर भंवर का रास्ता मुश्किल बनाना सीख ले
होगा नहीं तुझ सा कोई जो दर्द को भी जीत ले
 तू खुद से खुद को जीत कर मंजिल बनाना सीख ले

माना कि जीवन दर्द है सुख का भरोसा कम जरा 
तू दर्द देकर तन को  जरा मन को मनाना मानना सीख ले
आकाश तुझ पर झुक गया
पंखों में भी होगी उड़ान 
 हौसले की नाव ले
 उम्मीद की कश्ती चला
लहरों से लड़ना कर शुरू
 तूफानों से प्यार करना सीख ले 
तू ज्ञान की हर रोशनी से 
अंधेरों का घर जला 
ना हो कहीं अज्ञानता तु 
ध्येय  यह जीवन बना
तू उठ  किसी के द्वार  का मुश्किल भरा पत्थर उठा
तू फूल आंगन में खिला तू रह की मुश्किल हटा 
 तू उठ किसी बच्चे के घर
 दिवाली का त्योहार कर

—————————–

कवयित्री द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवयित्री ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

रचयिता –सीमा आचार्य 

इस कविता के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।

और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  

_________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com

इन्हें ज़रूर पढ़े ;

Leave a Comment