जलियाँवाला बाग
हिंदुस्तान के लिए आज का दिन
बहुत खास माना जाता है
आज के दिन जलियांवाला बाग में
अंग्रेजों के साथ हिंदुस्तानियों की
जीत हुई थी और
अजीत को आज हम सब
जलियांवाला बाग के नाम से जानते हैं
क्यों ना जाने
इस जलियांवाला बाग में
किसानों ने अपनी मेहनत छोड़
कान को आजाद कराने
विद्यार्थियों को बस्ते छोड़े
जंग की पढ़ाई पढ़ी
महिलाओं ने भी घर छोड़े
केवल अपने देश को आजाद कराने के लिए
उन्होंने अपने पति के साथ
जंग में हिस्सा लिया
जो को आगे बढ़ाया
को जारी रखने के लिए कहा
यही काम नहीं
उन महिलाओं ने
घर चूल्हा चौकी का भी काम किया
कपड़े भी साफ किए
रोटियां भी बनाई
अपने पति के लिए
और सहयोगी यों के लिए
कितना मुश्किल था
घर से बाहर जाना
पति का और अन्य
सहयोगियों का संदेशा लेना
महिलाओं को घर बैठे भी
सब पता चल जाती थी बात
कौन जंग जीत रहा है
कौन जंग हार रहा है
घर बैठे-बैठे मालूम हो
घर से निकलने का कम ही मौका मिलता है
उनके सताई में आज भी दुखी है
अंग्रेजों ने हमारी पैरों में बेड़ी डाली
गांव के हर मर्द औरत बूढ़े बच्चे
सब ने मिलकर
आजादी पाने का ऐलान किया
एक दिन हमने आजादी मिली
अंग्रेजों को खदेड़ा
और आज हम से
अंग्रेजों से आजाद हैं
————————
कवि द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।
रचनाकार – खान मनजीत भावड़िया मजीद
गांव भावड तह गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा
इस जलियाँवाला बाग पर कविता इन हिंदी के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।
और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।
_________________
अपनी कविता प्रकाशित करवाएं
Mail us on – Hindiansh@gmail.com