चिड़िया पर कविता हिंदी में – चिड़िया रानी। Chidiya par Kavita in Hindi

Reading Time: 2 minutes

प्रकृति में हर जीव का अपना -अपना महत्व है। छोटे जीव से लेकर बड़ा जीव प्रकृति के निर्माण में अपना योगदान देता है। चिड़िया भी उन्हीं में से एक है। चिड़िया अपनी धुन में बहुत कुछ सीखा देती है। ज़हां चिड़िया प्रकृति के निर्माण में अपना योगदान देती है वहीं हमें संघर्षरत रहने, कड़ी मेहनत करने तथा प्रकृति में सामंजस्य स्थापित करने की सीख देती है। वह मेहनत की मुरत है। 

वह संघर्ष की प्रेरणा स्रोत है।वह अपनी छोटी सी दिनचर्या से जीवन कि बड़ी -बडी कथाएं कह डालतीं है।वह सुर्य की पहली किरण के साथ उठतीं है ,जो लगन हम तब देख पाते है, वहीं लगन हम सुर्य के अस्त होने के साथ जब वह घर लौटती है,देख पाते हैं। वह हवा के तेज झोंको से भी नहीं बरती है, उसके संघर्ष को देखकर प्रकृति और अधिक महकने लगती हैं।

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये चिड़िया पर कविता हिंदी में – चिड़िया रानी।  कविता को पढ़ने के बाद दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

चिड़िया पर कविता हिंदी में – चिड़िया रानी


चिड़िया पर कविता हिंदी में – चिड़िया रानी

सुन्दर प्यारी चिड़िया रानी
पीती ठण्डा निर्मल पानी
जब रात होने को आती
उड़ान पंखों में भर कर
तेज हवा में सम्भाले अपने पर
होले से लौट जाती अपने घर
अगली सुबह जल्दी उठ
खोल अपने नैनों के पट
पहुंच जाती नदी तट
सुन्दर प्यारी चिड़िया रानी
पीती ठण्डा निर्मल पानी
दाना, चुग कर चिड़िया रानी चहकती
तब प्रकृति और महकती
उड़ती रहतीं नील गगन में
हवा के ऊंचे नीचे झोंकों में
अपने खाने की तलाश में जाती
हरे -भरे पेड़ों पे रहतीं
जीवन की हर मुश्किलें सहती 
उसमें है बड़ा होंसला
तिनका-तिनका लाकर बनाती घोंसला
देर-रात को अपने घर वो आती
ना किसी को नुक्सान पहुंचाती
मीठे -स्वर में गाना गाती
बच्चों के मन को वो भाती
हर दिन चिड़िया रानी जल्दी उठतीं
जब सूरज की स्वर्णिम किरणें फुटती
अपने काम में लगन से वो जुटती।
सुन्दर प्यारी चिड़िया रानी
पीती ठण्डा निर्मल पानी
—————————–

कवि द्वारा इस कविता को पूर्ण रूप से स्वयं का बताया गया है। ओर हमारे पास इसके पुक्ते रिकॉर्ड्स है। कवि ने स्वयं माना है यह कविता उन्होंने किसी ओर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं करवाई है।

लेखक: Varsha Khod

इस कविता के बारे में अपने विचार comment करके हमें ज़रूर बताएं और अपने साथियों तक इसे अवश्य पहुंचाए ।

और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  

_________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com

Leave a Comment